शरीर हो गया है हड्डियों का ढांचा तो अपनी डाइट में शामिल करिए ये 5 चीजें, पूरे शरीर में भर जाएगा मांस

यहां बताए जा रहे तरीके से आपकी बॉडी में मांस भर जाएगा और शरीर भरी-भरी लगेगी. तो चलिए जानते हैं दुबले शरीर (lean body) में मांस भरने का आयुर्वेदिक (ayurvedic weight gainer tips) तरीका...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चौथा है आंवला जूस जो विटामिन सी का रिच सोर्स माना जाता है, आप रोजाना पी सकते हैं.

Weight gain tips : अगर आपके शरीर में केवल हड्डियां (vajan badhane ka desi nuskha) नजर आती हैं, हर कोई आपको दुबला करके चिढ़ाता है तो फिर आपको अपनी डाइट (Weight gain diet tips) में यहां बताई जा रही चीजों को शामिल कर लेना चाहिए. इससे आपकी बॉडी (how to gain muscles) में मांस भर जाएगा और शरीर भरी-भरी लगेगी. तो चलिए जानते हैं दुबले शरीर (lean body) में मांस भरने का आयुर्वेदिक (ayurvedic weight gainer tips) तरीका क्या है और ये कैसे आपकी बॉडी पर काम करते हैं...

नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ का भिंडी खरीदने का तरीका हो रहा है तेजी से वायरल, जानने के बाद आप भी नहीं करेंगे वो गलती

वेट गेन करने का देसी तरीका - Desi nuskha to gain weight

1- 1 टी स्पून अश्वगंधा पाउडर (ashwagndha) को 1 गिलास गरम दूध में मिक्स करके दिन में 1 से 2 बार पीना है. यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर करता है. आप इस मिश्रण में स्वाद के लिए शहद भी मिला सकते हैं. 

2 - दूसरा है शतावरी पाउडर (shatawari powder), जिसे 1 गिलास गरम दूध में 1 टी स्पून मिक्स करके दिन में 1 या 2 बार मील से पहले पीना है. यह आपके अपेटाइट को बेहतर करेगा. 

3 - तीसरी है मुलेठी पाउडर (mulethi powder), जिसे 1 कप पानी में उबालकर छान लें फिर इसे चाय की तरह सिप-सिप करके पीना है. यह भी आपके डाइजेस्टिव सिस्टम और अपेटाइट को इंपूर्व करेगा.

4 - चौथा है आंवला जूस जो विटामिन सी (vitamin c) का रिच सोर्स माना जाता है, आप रोजाना पी सकते हैं. यह आपके अपेटाइट और मेटाबॉलिज्म दोनों को बेहतर करेगा. 

5- पांचवां है मेथी दाना (methi dana) जिसे आपको 1 चम्मच रात में भिगोकर रख देना है फिर सुबह में खा लेना है. यह भी आपके वेट गेन जर्नी को आसान बानएगा.  वेट गेन डाइट में कैलोरी (ways to calorie intake ) बढ़ाना काफी नहीं, बल्कि शरीर के दोशाज बैलेंस और मेंटेन रखना भी जरूरी होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में जीत के बाद Girish Mahajan का Uddhav Thackeray पर वार, सुनिए क्या बोले
Topics mentioned in this article