Onion Face Pack: चेहरे से पिंपल्स को दूर भगाता है प्याज का फेस पैक, जल्दी से जान लीजिए इसे बनाने का तरीका

Onion Face Pack: चेहरे पर अक्सर फोड़े-फुंसियां निकल जाते हैं. इन पिंपल्स को दूर करने में प्याज से फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Pimple Home Remedies: प्याज का फेस पैक पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्याज का रस स्किन केयर में भी किया जा सकता है शामिल.
  • पिंपल्स और गंदगी को करता है दूर.
  • चेहरा दिखता है निखरा हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: प्याज को यूं तो अक्सर हेयर केयर में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन स्किन पर भी यह कुछ कम असर नहीं दिखाता है. अगर आप स्किन केयर में प्याज (Onion) का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप प्याज को चेहरे पर लगा सकते हैं. असल में चेहरे पर दिखने वाली गंदगी, धूल और पिंपल्स (Pimples) को दूर करने में प्याज का फेस पैक (Face Pack) अच्छा असर दिखाता है. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन भी निकल जाती है और प्राकृतिक ग्लो दिखने लगता है. आइए जानें, किस तरह पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए प्याज से फेस पैक तैयार किया जाए. 

ब्यूटी एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए मॉनसून में कैसे रखें स्किन का ख्याल, चेहरे पर लगाएं ये चीजें


पिंपल्स के लिए प्याज का फेस पैक | Onion Face Pack For Pimples 

प्याज और शहद

  • इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक प्याज और 2 चम्मच शहद (Honey) की जरूरत होगी. 
  • सबसे पहले प्याज को छीलकर अच्छे से धो लें जिससे उसके ऊपर अगर किसी भी तरह के बैक्टीरिया या जर्म्स होंगे तो निकल जाएंगे. 
  • अब प्याज को कई टुकड़ों में काटकर पीस लें. 
  • इसके बाद आपको प्याज के पेस्ट में शहद डालकर इतनी अच्छी तरह दोनों को साथ में मिलाना है कि वो आपस में घुल जाएं. 
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 
  • इस पैक को लगाने पर पिंपल्स से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही चेहरे पर नजर आने वाले गहरे धब्बे (Dark Spots) भी दूर हो जाते हैं. 

प्याज और बादाम का तेल 

  • पिंप्लस के लिए प्याज में बादाम का तेल डालकर भी मास्क (Onion Mask) तैयार किया जाता है. 
  • एक कटोरी में प्याज का रस निकालें और बादाम का तेल (Almond Oil) बराबर मात्रा में मिला लें. 
  • बादाम के तेल के अलावा आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  • इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद अच्छे से धो लें. 


आप चाहें तो प्याज के रस (Onion Juice) को सीधा भी चेहरे पर लगा सकते हैं. यह चेहरे को निखारने में मदद करता है और एजिंग के निशान भी हटाता है. 

Washing Machine को इस तरह करेंगे साफ तो लंबे समय तक ठीक से करेगी काम, कपड़े भी दिखेंगे चकाचक

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर ओवैसी ने बढ़ाया तापमान | Bihar Politics | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article