White Hair: रसोई की इस एक चीज से काले हो जाते हैं सफेद बाल, इस्तेमाल करना भी है बेहद आसान 

White Hair Home Remedies: सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करना चाहते हैं तो ये एक नुस्खा आपके लिए जादू की तरह काम करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
White Hair Remedies: इस एक सामग्री से आप आसानी से बालों को काला कर सकते हैं.

Hair Care: उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होना भी लाजिमी है. कई बार कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए उन्हें डाई करना होता है. कुछ लोग शैंपू से लेकर साबुन तक सब प्राकृतिक इस्तेमाल करते हैं तो फिर बाल काले करने के लिए भला केमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल क्यों करें. अगर आप भी प्राकृतिक (Natural) तरीके से सफेद बालों (White Hair) को काला करना चाहते हैं तो ये घरेलु उपाय (Home Remedies) आपके लिए ही हैं. रसोई की वह चीज जो बालों को काला करने में सबसे ज्यादा असरदार है वह है चायपत्ती. आइए जानें कि बालों को किस तरह चायपत्ती से काला किया जाता है. 

चायपत्ती से सफेद बालों को काला करना | Tea for Dying White Hair 

सफेद बालों को काला करने के लिए काली चायपत्ती को गर्म पानी में उबाल लें. आप तकरीबन 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती ले सकते हैं. चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें. अब इसे सिर पर लगाएं और 35-40 मिनट रखने के बाद बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें. आपको बालों पर काला रंग चढ़ता नजर आएगा. 

चायपत्ती (Tea) के असर को थोड़ा और बढ़ाने के लिए 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी (Coffee) डालकर उसे एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट उबालें. इसे अपने बालों पर आधा घंटे रखने के बाद सिर धो लें. इससे आपके बालों पर और गहरा काला रंग चढ़ेगा. 

Advertisement

इस बात का ध्यान रखें कि आप चायपत्ती लगाने के तुरंत बाद बालों पर शैंपू का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे बालों पर रंग ठीक से नहीं चढ़ेगा और जो चढ़ा है वो भी उतर जाएगा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

महिला ने साड़ी में बांधकर बेटे को 10वीं मंज़िल से लटकाया

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article