सफेद होने लगे हैं बाल तो इस खट्टे फल की पत्तियों का शुरू कर दीजिए इस्तेमाल, White Hair फिर से हो जाएंगे काले 

White Hair Home Remedies: सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. इन पत्तों से बना पेस्ट बालों को काला करने के साथ-साथ घना भी बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
White Hair Natural Dye: इन पत्तों से घर पर ही काले हो जाएंगे सफेद बाल.

White Hair Remedies: बाल उम्र के कारण भी सफेद होने लगते हैं और समय से पहले भी उनमें सफेदी नजर आने लगती है. ऐसे में कई लोग सफेद बालों (White Hair) को काला करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें ढूंढने लगते हैं. कोई प्राकृतिक उपाय ढूंढता है तो कोई केमिकल वाली डाई (Hair Dye) से ही काम चला लेता है. आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसमें एक बड़े ही मशहूर खट्टे फल के पत्तों का इस्तेमाल होता है. असल में यह पत्ते हैं इमली के (Tamarind Leaves) जिन्हें सफेद बालों पर लगाने पर उनका रंग काला होने लगता है. यह एक नेचुरल हेयर डाई है जो बालों पर कमाल का असर दिखाती है. आइए, इसके इस्तेमाल का तरीका भी जान लेते हैं. 

Diabetes में इन दालों को खाना होता है फायदेमंद, ब्लड शुगर होता है कम और सेहत भी रहती है अच्छी


सफेद बालों के लिए इमली के पत्तों का पेस्ट | Tamarind Leaves Paste For White Hair 

असमय सफेद होते बाल या इक्के दुक्के सफेद बालों के साथ-साथ सफेद बालों से घिरे सिर पर भी इमली के पत्तों (Imli ke patto) का पेस्ट लगाया जा सकता है. यह नुस्खा धीमा असर दिखा सकता है लेकिन असरदार साबित होता है. वहीं, इमली के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-डैंड्रफ गुण पाए जाते हैं जिस चलते न सिर्फ यह डैंड्रफ को दूर करते हैं बल्कि सिर पर जमने वाली गंदगी को भी हटाते हैं. 

Advertisement


सफेद बालों के लिए इमली के पत्तों का इस्तेमाल करने के लिए आप इन पत्तों को पीस कर उसमें दही मिला लें. अब इस पेस्ट को बालों में मसाज करते हुए लगाएं और तबतक सिर में लगाए रखें जबतक यह पूरी तरह सूख ना जाए. इसके बाद इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें. 

Advertisement


आप इमली के पत्तों से स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्प्रे बनाने के लिए इमली के पत्तों को तकरीबल 5 कप पानी मिलाएं. आपको इसके लिए कम से कम आधा कप इमली के पत्ते लेने होंगे. इसके बाद पत्तों को पानी में उबाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और सफेद बालों पर अच्छी तरह इनका छिड़काव करें. इसे बालों में 40 से 50 मिनट रखने के बाद धो लें. यह बालों को काला (Black Hair) करता है. 

Advertisement

मुंह की बदबू से हो चुके हैं परेशान तो घर पर तैयार करें यह माउथवॉश, Bad Breath  हो जाएगी दूर

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article