Cannes 2022 में उर्वशी रौतेला का गोल्डन गाउन दे रहा हैं फैशन गोल्स

गोल्ड टोन स्लिट ड्रेस में उर्वशी रौतेला हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गोल्ड टोन स्लिट ड्रेस में उर्वशी रौतेला

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ग्लोबल स्टार्स रेड कारपेट पर अपना फैशन जलवा फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं. स्टनिंग फैशन वाइब्स को बरक़रार रखते हुए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फ्रेंच रिवेरा में एक क्लासिक स्टेटमेंट दे रही हैं. वैसे तो उन्हें हर बार नए-नए लुक में देखा जाता है लेकिन, इस बार उन्हें क्लासिक गोल्डन गाउन में देखा गया. वो इस गोल्डन स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ उनका स्लीक पोनीटेल बहुत ही स्टाइलिश टच दे रहा है. साथ ही में उनके ड्रेस के नेकलाइन को अगर डिटेल में देखा जाए तो फैशन वर्ल्ड में प्लेटेड स्टाइल नया ट्रेंड सेट कर सकती है.

उर्वशी रौतेला और उनके फैशन स्टेटमेंट हमेशा से ही चौकाने वाले रहे हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए फ्रांस में उर्वशी नए ट्रेंड सेट कर रही हैं. चोपार्ड स्टोर के सामने पोज देते हुए उर्वशी को एक मल्टीकलर्ड फिटेड गाउन पहने देखा गया, जिसमें येलो विंग वाले ट्रिम के साथ एक हाई नेकलाइन और लॉन्ग स्लीव्स थी, जो हमेशा की तरह एक्सपेरिमेंटल लग रही थी.

Advertisement

उर्वशी रौतेला इस लुक में बॉस लेडी लग रही हैं. उनका ड्रामेटिक पेप्पी पिंक पैंट सूट प्रो-फैशन लेवल सेट कर रही हैं. उर्वशी पोल्का डॉट्स सिल्हूट पहना हैं. इस पैंटसूट में फर स्लीव्स है.

Advertisement
Advertisement

व्हाइट कलर एक क्लासिकल कलर की लिस्ट में आता है. उर्वशी का यह लुक बहुत ड्रीमी लग रहा है. इसपर उन्होंने वाइन रेड लिपस्टिक लगाई हैं. अब यह कॉम्बो हर किसी को आकर्षक बना सकता हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jamnagar Plane Crash: जामनगर में Fighter Plane Crash, दूर-दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े | NDTV India