UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति की माता-पिता को है सलाह, IAS बनने से ज्यादा जरूरी है जीवन में यह बनना

Vikas Divyakirti Sir: माता-पिता का पढ़ाई को लेकर दबाव अक्सर ही बच्चों को परेशान कर देता है. ऐसे में विकास दिव्यकीर्ति सर बच्चों की परवरिश और पढ़ाई को लेकर कुछ सलाह दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vikas Divyakirti Parenting Tips: सभी माता-पिता को विकास दिव्यकीर्ति देते हैं ये सलाह. 

Parenting Tips: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले हर व्यक्ति और उसके माता-पिता को विकास दिव्यकीर्ति सर के बारे में जरूर पता होगा. विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग देते हैं और उन्हें हाल ही में फिल्म 12वीं फेल में भी देखा गया था. माता-पिता अक्सर ही विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) के पास जाकर यही सवाल करते हैं कि बच्चे को किस तरह से आईएएस (IAS) बनाएं और कैसे बच्चे को पढ़ाई के लिए तैयार करें. ऐसे में विकास दिव्यकीर्ति माता-पिता को कुछ ऐसी सलाह देते हैं जो बच्चे की परवरिश और पढ़ाई दोनों में मदद कर सकते हैं. 

आंखें होने लगी हैं कमजोर तो Baba Ramdev के उपाय देख लीजिए आजमाकर, हट जाएगा नजर का चश्मा 

माता-पिता के लिए विकास दिव्यकीर्ति की सलाह 

बच्चे को आईएएस बनाने के लिए कैसे पढ़ाई करनी है और किस तरह बच्चे को तैयार करना यह तो विकास दिव्यकीर्ति बताते ही हैं, साथ ही उनका कहना ही कि आईएएस बनने से ज्यादा जरूरी है कि आपका बेटा या बेटी एक कायदे का इंसान बनेगा या नहीं. विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि बच्चा पढ़ाई में अच्छा है तो बहुत अच्छी बात है और अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ नहीं बन पाया तो भी इसमें कुछ बुराई नहीं है. 

हाथ-पैरों पर दिखने लगे हैं ये लक्षण तो समझ जाइए बढ़ गया है गंदा कॉलेस्ट्रोल, इस तरह समय पर कर लें पहचान 

कुछ और बनना चाहे तो बनने दें 

जो माता-पिता (Parents) चाहते हैं कि बच्चा आईएएस ही बने उनके लिए भी विकास दिव्यकीर्ति के पास एक सलाह है. विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि कई बार माता-पिता और दुश्मन दोनों ही बच्चों को एक से लगने लगते हैं क्योंकि पैरेंट्स का दबाव बच्चे पर बढ़ने लगता है. उनका कहना है कि बच्चे को अगर अपना खुदका स्टार्ट-अप शुरू करना है या कोई और काम करना है तो उसे करने दें, उसके दुश्मन ना बनें. 

माता-पिता इस दबाव से निकलें

विकास दिव्यकीर्ति का यह भी कहना है कि माता-पिता जब आपस में मिलते हैं तो बच्चों के नंबरों को लेकर बात करते हैं. जिस बच्चे के नंबर कम होते हैं तो उसके पैरेंट्स पर एक दबाव बनने लगता है कि हमारा बच्चो क्यों नहीं पढ़ रहा. लेकिन, विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि जो बच्चा चित्रकार बनने की कला रखता है उसे गणितज्ञ भला कैसे बनाया जा सकता है. इसलिए माता-पिता को समाज के दबाव से निकलकर बच्चे की कला को पहचानना और उसकी प्रतिभा और पसंद के क्षेत्र में उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करना जरूरी होता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article