लाडली बेटी के लिए देवी सीता से जुड़े चुनिए ये नाम, हर नाम है यूनिक और मॉडर्न

यहां बताए जा रहे देवी सीता से जुड़े नाम आधुनिक और सुंदर भी हैं, जो आपकी लाडली बेटी के लिए एक बेहतरीन चयन हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लावण्या -  यह सुंदर नाम भी देवी सीता से ही जुड़ा हुआ है. ये उनके सौंदर्य का वर्णन करता है.

Baby name list :  अधिकतर लोग अपने बच्चों का नाम देवी-देवाताओं से जुड़ा हुआ रखते हैं, ताकि उनके गुण और विचार बच्चे के अंदर भी आए. अगर आप हाल ही में बेटी के माता-पिता बने हैं, तो निश्चित ही आप उसे एक यूनिक नाम देना चाहेंगे. ऐसे में आप अपनी लाडली का नाम माता सीता से जुड़ा हुआ रख सकते हैं. यहां पर हम उन नामों की लिस्ट साझा कर रहे हैं जिनमें से आप अपना फेवरेट चुनकर लाडली का नामकरण कर सकते हैं..

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

बेटी के लिए माता सीता से जुड़ा नाम - Name related to mother Sita for baby girl

भूमिजा - यह नाम माता सीता का धरती की कोख से जन्म लेने के कारण पड़ा था. यह नाम आपकी बेटी के लिए बहुत सुंदर और यूनिक होगा.

जनकनंदिनी - राजा जनक की पुत्री होने के कारण इस नाम से भी माता सीता को पुकारा जाता है. यह भी काफी अलग नाम होगा आपकी लाडली के लिए. 

मैथिली - राजा जनक मैथिली के राजा थे इसलिए सीता माता को मैथिली भी कहा जाता है.  यह नाम भी रखा जा सकता है.

वैदेही -  यह नाम भी बहुत सुंदर है. इस नाम से भी आप अपनी बेटी का नामकरण कर सकते हैं.

पार्थवी - माता सीता से जुड़ा यह नाम भी आप रख सकते हैं. यह भी सुनने में काफी अलग है.

विधिता - इसका अर्थ है 'भाग्य' और जो विधि (देवी सीता) की तरह भाग्यशाली हो.

रामिता -  इसका अर्थ है 'राम की प्रिय', जो देवी सीता हैं. ऐसे में यह नाम भी अलग हटकर है.

सीतांगी - सीता की तरह सुंदर और पवित्र, जिनका रूप दिव्य हो.

आदित्री - जो सूर्य के समान तेजस्वी हो, देवी सीता की तरह परिश्रमी और सुंदर हो. यह नाम भी आपकी बेटी के लिए बेस्ट है.

क्षितिजा - माता सीता का यह नाम भी आप चुन सकते हैं. यह भी यूनिक और मॉडर्न है.

देवांशी - आप अपनी बेटी को देवी सीता से जुड़ा ये प्यारा नाम भी दे सकते हैं.

लावण्या -  यह सुंदर नाम भी देवी सीता से ही जुड़ा हुआ है. ये उनके सौंदर्य का वर्णन करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
West Bengal: Makar Sankranti के मौके पर Gangasagar मेले में डुबकी लगाएंगे लाखों श्रद्धालु
Topics mentioned in this article