अपने बच्ची का नाम रखना चाहती हैं यूनिक तो ये संस्कृत नाम लड़कियों के लिए हैं बेस्ट

Sanskrit name: नाम को लेकर इसलिए इतना सोच विचार किया जाता है क्योंकि लोगों का मानना होता है कि उसका असर व्यक्तितत्व पर गहरा पड़ता है. ऐसे में हम यहां पर लड़कियों के संस्कृत नाम की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें से आप अपना पसंदीदा नाम रख सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sanskrit के नाम सबसे यूनिक होते हैं, यहां दी गई लिस्ट से अपना पसंदीदा नाम चुन लीजिए.

Baby girl name : मां-बाप बनना बहुत सुखद अनुभव होता है. यह किसी के लिए भी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है. जब घर में एक न्यूबॉर्न बेबी आता है तो लोग उसका नाम क्या रखा जाएगा उसपर खूब चर्चा करते हैं. और जब आप एक बेटी के माता-पिता बनते हैं तो आप चाहते हैं कि उसका नाम सबसे यूनिक हो. नाम को लेकर इसलिए इतना सोच विचार किया जाता है क्योंकि लोगों का मानना होता है कि उसका असर व्यक्तितत्व पर गहरा पड़ता है. ऐसे में हम यहां पर लड़कियों के संस्कृत नाम (sanskrit name) की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें से आप अपना पसंदीदा नाम रख सकती हैं.

संस्कृत के नाम की लिस्ट | Sanskrit name list

1-भाग्यलक्ष्मी

2-भागीरथी

3-नर्मदा

4-गार्गी

5-चंद्रिका

6-दीक्षा

7-दुर्गा

8-सरस्वती

9-देवांशी

10- दीपप्रभा

11-ईश्वरी

12-फाल्गुनी

13- गीताश्री

14- इंदिरा

15- इंद्राणी

16- इंदुमुखी

17- जयलक्ष्मी

18- महिमा

19- मेघा

20- मनीषा

21- पदमावती

22- पदमा

23- लक्षिता

24- कस्तूरी

25- जयलक्ष्मी

26- अवनिजा

27-इंदुमुखी

28-हर्षला 

29- श्रावणी

30- सुभाषिनी

31-प्रकाशिनी

32-भारती

33- श्रीकांति

34-गायत्री

35- वैदेही

36-सौभाग्या

37- आयना

38-सुभद्रा

39- निलांजलि

40- संचिता

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.​

करीना कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर का डे आउट

Featured Video Of The Day
UK flooding: नए साल पर कुदरत की टेढ़ी चाल, इंग्लैंड पर सैलाब का सितम
Topics mentioned in this article