1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई

हम आपको यहां पर एक असरदार होममेड अंडर आई क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप 1 हफ्ते में डार्क सर्कल्स में सुधार देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home remedies : 1 चम्मच कोको बटर भी आपकी आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को हल्का कर सकता है.

Under eye cream : कई बार नींद पूरी न होने, लंबे समय तक स्क्रीन देखने और तनाव के चलते आपकी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं जिससे आपकी आंखें थकी-थकी नजर आती हैं और आपके चेहरे की चमक भी फीकी पड़ जाती है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक असरदार होममेड अंडर आई क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप 1 हफ्ते में डार्क सर्कल्स में सुधार देख सकते हैं. इसे बनाने की सामग्री और तरीका आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

होममेड अंडर आई क्रीम कैसे बनाएं

आप अगर आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स को कम करना चाहते हैं तो 1 चम्मच एलोवेरा जेल आंखों के नीचे लगा सकते हैं. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और सूजन को कम करता है.

संतरे का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें विटामिन सी (C) होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है, साथ ही डार्क सर्कल्स को हल्का करने में भी मदद करता है.

1 चम्मच कोको बटर भी आपकी आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को हल्का कर सकता है. यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और सूजन को भी कम करता है. 

विटामिन ई ऑयल भी आपकी आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को हल्का करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होता जो आपकी आंखों के नीचे की स्किन को हाइड्रेट करता है. 

1 चम्मच गुलाब जल (Gulab jal ke fayde) स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे आपकी आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स हल्के पड़ सकते हैं. 

Advertisement

आप यहां बताई गई पांचों सामग्रियों को छोटी कटोरी में अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब इस मिक्सचर को एक एटरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लीजिए. 

अब आप इस मिश्रण को उंगलियों से हल्के हाथों से अपनी आंखों के नीचे लगाएं. फिर सर्कुलर मोशन में लगाकर मसाज करिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. आप इसे रात में लगाते हैं, तो इसके फायदे और बढ़ जाएंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
California Fire: बुझने का नाम नहीं ले रही आग, देखें तबाही का खौफनाक मंजर NDTV Ground Report में