पार्लर जाने का समय नहीं है तो डार्क चॉकलेट में इन चीजों को मिलाकर लगाइए फेस पर, 15 मिनट में मिलेगा दमकता चेहरा

DIY face pack : इस आर्टिकल में हम आपको डार्क चॉकलेट से तैयार ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे को चमकदार बना सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आप डार्क चॉकलेट में कॉफी मिक्स करके भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं.

Dark chocolate face pack : कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी पार्टी या शादी में जाना है लेकिन समय नहीं है कि पार्लर जाकर आप फेशियल और क्लीनअप ले पाएं, ऐसे में फिर आप कोई ऐसा ऑप्शन ढूंढते हैं जिससे आपके चेहरे पर इंस्टैंट निखार आ जाए. इस आर्टिकल में हम आपको इस सिचुएशन के लिए डार्क चॉकलेट से तैयार ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे को चमकदार बना सकता है, आइए जानते हैं.

क्या आप डिप्रेशन में हैं तो इन 5 फूडस को करिए डाइट में शामिल, हैप्पी हार्मोन 'डोपामाइन' को देते हैं बढ़ावा

डार्क चॉकलेट फेस पैक - how to get instant glow 

1- आप डार्क चॉकलेट (dark chocolate face pack) में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पर लगा सकती हैं. इसमें आप कुछ बूंद गुलाब जल का भी मिला सकते हैं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी. 

2- वहीं, आप डार्क चॉकलेट में केला और गुलाब जल मिक्स (kela face pack) करके भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. आपको इस पैक को 20 मिनट लगाकर रखना है फिर चेहरे को साफ पानी से धो लेना है. 

3- आपको एलोवेरा में डार्क चॉकलेट मिक्स करके लगाना है 20 मिनट के लिए लगाना है. इससे आपका चेहरा हाइड्रेट होगा और ग्लो भी करेगा. 

4- आप डार्क चॉकलेट में कॉफी मिक्स करके भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं. इस मिश्रण को आपको 20 मिनट के लिए लगाकर रखना है. फिर चेहरा साफ कर लेना है. यह आपके चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाने में मदद करेगा.

Advertisement

5- आप कोकोनेट मिल्क में डार्क चाकलेट मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं, तो आपका फेस खिल उठेगा. सारी गंदगी चेहरे से साफ हो जाएगी. 

6-आप ओटमील भी चाकलेट (oatmeal and dark chocolate face pack) में मिक्स करके लगा सकती हैं. यह भी आपकी स्किन को हाइड्रेट (how to hydrate skin) करने में मदद करेगी. साथ ही सारे दाग-धब्बे भी चेहरे के गायब करेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National