इस एक पौधे से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, दूर होती हैं शरीर की ये 5 परेशानियां, जान लीजिए आप भी

Healthy Leaves For Body: शरीर के लिए यूं तो कई तरह के पत्तों को अच्छा माना जाता है लेकिन यहां जिन पत्तों की बात हो रही है वो आपके घर के आंगन में ही आसानी से मिल जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Healthy Leaves: जानिए कौनसे पत्ते हैं जिनका सेहत पर होता है अच्छा असर. 

Healthy Food: ऐसे कई पत्ते हैं जो सेहत पर जबरदस्त असर दिखाते हैं और उन्हीं में से एक यह हरे पत्ते भी हैं. असल में इन हरे पत्तों (Green Leaves) को लोग अपने घरों में भी बड़े चाव से लगाते हैं. ये पत्ते और कोई नहीं बल्कि तुलसी के पत्ते हैं. तुलसी (Tulsi) की सिर्फ स्वादिष्ट चाय ही नहीं बनती बल्कि इसे कच्चा चबाया भी जा सकता है, साथ ही इसके फायदे सर्दी-जुकाम ठीक करने तक सीमित नहीं हैं. आइए जानें, सेहत और सुंदरता पर तुलसी (Tulsi Leaves) किन-किन तरीकों से फायदेमंद है और शरीर को किन बीमारियों से बचाने में मददगार भी है. 


तुलसी के सेहत पर होने वाले फायदे | Tulsi Health Benefits 


तुलसी को औषधीय पौधा कहा जाता है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, जिंक और आयरन की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है. 

ब्लड शुगर होता है कम 

अगर आपके शरीर में डायबिटीज के लक्षण दिखने लगे हैं तो आपके लिए तुलसी का सेवन फायदेमंद हो सकता है. कई स्टडीज के अनुसार तुलसी ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कम करने में असरदार है. 

Advertisement

जोड़ों के दर्द से राहत 


तुलसी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द से राहत पहुंचाते हैं. एक कप पानी में तुलसी के पत्तों की चाय (Tulsi Tea) बनाकर पीना भी बेहद अच्छा साबित होता है. यह तनाव को भी कम कर देती है. 

Advertisement

कॉलेस्ट्रोल होता है कम 


वजन घटाने और कॉलेस्ट्रोल को कम करने में भी तुलसी लाभकारी साबित होती है. इसमें बैड कॉलेस्ट्रोल यानी LDL को घटाने और गुड कॉलेस्ट्रोल यानी HDL को बढ़ाने वाले गुण होते हैं. 

Advertisement

पेट की सेहत 


पेट के लिए भी तुलसी अच्छी है. यह पेट में बनने वाले एसिड को कम करती है जिससे पेट से जुड़ी कई दिक्कतों (Stomach Problems) में आराम मिलता है. एसिडिटी और जी मिचलाना महसूस होने पर भी तुलसी का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement

सर्दी-जुकाम होते हैं दूर 


एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर तुलसी सर्दी-जुकाम जैसी वायरल बीमारियों और इंफेक्शन को दूर करती है. इसलिए इसे हीलिंग गुणों से भरपूर भी कहा जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article