सिल्की बाल पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स ही नहीं इस सब्जी का पानी भी है असरदार, यह है इस्तेमाल का तरीका 

Silky Hair Home Remedies: बालों की देखभाल के लिए यूं तो तरह-तरह के नुस्खे अपनाए जाते हैं लेकिन इस एक सब्जी का इस्तेमाल बालों पर बिल्कुल कैराटिन ट्रीटमेंट जैसा असर दिखाता है. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए आजमाकर. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Smooth Hair Home Remedies: इस तरह बालों में आएगी चमक और बाल बनेंगे मुलायम. 

Hair Care: आपने सिल्की बाल पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए होंगे या करने के बारे में सोच रही होंगी, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि बाजार में मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स (Hair Products) बेहद महंगे होते हैं और ज्यादातर इनकी कीमत 500 रुपए से शुरु होती है जो जेब पर अच्छी खासी मार के समान है. ऐसे में घरेलू उपाय (Home Remedies) अपनाना आसान भी लगता है और किफायती भी, साथ ही ये बेहद असरदार भी होते हैं. ऐसा ही एक नुस्खा है भिंडी के पानी (Bhindi ka pani) का इस्तेमाल. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, लसरदार भिंडी का पानी ((Ladyfinger Water) बालों पर कमाल की चमक और मुलायम (Silky) टेक्सचर देता है.  

Teachers' Day 2022: शिक्षकों से मिलती हैं जीवन की ये 5 सीख, हर विद्यार्थीं को होनी चाहिए पता 


बालों को सिल्की बनाने के लिए भिंडी का पानी | Ladyfinger Water For Silky Hair

  1. आप इसे भिंडी का पानी भी कह सकते हैं और भिंडी का कंडीशनर (Ladyfinger Conditioner) भी. इसे बनाने के लिए सबसे पहले तकरीबन 12 से 15 भिंडी लें और उन्हें आगे और पीछे से हल्का काट लें. 
  2. इसके बाद एक बर्तन में पानी लें और भिंडी डालकर उबालने के लिए आंच पर रख दें. 
  3. जब भिंडी उबल जाए और आपके बर्तन में पानी लसरदार और चिपचिपा नजर आने लगे तो इसे आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें. 
  4. अब इस पानी को छानकर भिंडी अलग कर लें. बालों के लिए आपको सिर्फ पानी का इस्तेमाल करना है तो आप भिंडी को अलग रखकर सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  5. अब भिंडी से निकाले गए पानी को लें और उससे बालों को धोएं. 
  6. यह पानी बालों पर कंडीशनर की तरह असर दिखाएगा. 

यह भी है तरीका 


भिंडी को बालों पर इस्तेमाल करने का एक और तरीका है. इससे बाल बेहद मुलायम (Silky Hair) बनते हैं. यह तरीका आपको थोड़ा सा उलझा हुआ लग सकता है लेकिन है बेहद आसान. केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment) जैसा असर पाने के लिए इस भिंडी के मास्क को बनाकर लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए आपको भिंडी के साथ-साथ कॉर्न फ्लावर, नारियल का तेल (Coconut Oil) और बादाम के तेल की जरूरत होगी. 

  1. सबसे पहले भिंडी जरूरत के अनुसार भिंडी लेकर काट लें. 
  2. अब इसे 10 मिनट पानी में उबालें और पीस लें. 
  3. इस मिश्रण में एक चम्मच कॉर्न फ्लावर को पानी में मिलाकर डालें. 
  4. एक पैन चढ़ाएं और मिश्रण को पकाने के लिए रखें. 
  5. इसे हल्की आंच में तबतक पकाएं जबतक ये पेस्ट मुलायम और क्रीमी ना दिखने लगे. 
  6. इसके बाद आंच से उतारकर इसे ठंडा करें और एक चम्मच बादाम और नारियल का तेल मिला लें. 
  7. बालों में लगाने के लिए बालों के हिस्से करके मास्क की तरह लगाकर 2 घंटे लगे रहने दे. 
  8. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. 
  9. आपके बाल कैराटिन ट्रीटमेंट की तरह खूबसूरत दिखने लगेंगे. 

IAS Tine Dabi का नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, किसी ने कहा कमाल तो किसी ने उम्दा! 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article