विंटर में शानदार स्किन के लिए आजमाएं ये DIY फेस मास्क रेसिपी

विंटर के दौरान शानदार स्किन के लिए इन DIY फेस मास्क रेसिपी को आजमाएं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

सर्दियां शुरू होने वाली है, ऐसे में मौसम में धीरे-धीरे बदलवा भी शुरू हो गया है. बदलते मौसम में हमें अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. क्योंकि बदलते मौसम का स्किन पर कई तरह से असर पड़ता है. सर्दियां हर किसी को पसंद होती हैं, क्योंकि विंटर में वेडिंग सीजन के साथ-साथ फेस्टिव सीजन को हम सभी खूब एन्जॉय करते हैं. अगर हम सर्दियां में स्किन का खास ध्यान ना रखें तो स्किन डल और ड्राई हो जाती है. साथ ही हेयर फॉल भी स्टार्ट हो जाता है. एनवायरनमेंट में ड्राईनेस के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. विंटर के दौरान हमें अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव लाने की जरूरत होती है, ताकि स्किन हेल्दी, स्मूद और सॉफ्ट बनी रहे. यदि आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है, तो चिंता न करें! हम आपकी मदद के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.

सर्दियों के लिए इन DIY फेस मास्क को देखें!

विंटर के लिए 5 होममेड फेस मास्क रेसिपी

1. कॉफी और कोको मास्क

कोको एक समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट है, जो डैमेज स्किन को रिपेयर करता है जबकि कॉफी स्किन पर ग्लो लाने और और मुंहासे को कम करने में फायदेमंद है. कोको और कॉफी का मिश्रण डल, डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मददगार है. कॉफी और कोको पाउडर का 1 बड़ा चम्मच लें. इसमें एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपको सॉफ्ट और रेडिएंट स्किन मिलेगी.

2. एवोकैडो और शहद का मास्क

एवोकैडो में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखते हैं. जबकि शहद सर्दियों के कारण होने वाली इचिनेस को कम करता है. साथ ही शहद त्वचा के पीएच बैलेंस को भी बरकरार रखता है. एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच मैश किए हुए एवोकाडो डालें और गुलाब जल के साथ एक चम्मच शहद मिलाएं. एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए अच्छे से मिलाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाएं. फेस मास्क को धोने से पहले 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें.

Advertisement

3. पपीता मास्क

पपीते में मौजूद पपैन एक एंजाइम है जो डेड सेल्स को हटाने और स्किन को सप्पल और रेडिएंट बनाने के लिए जाना जाता है. पपीते के एक भाग को मैश करके उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. मिल्क पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें.

Advertisement

4. दही और हल्दी का मास्क

लैक्टिक एसिड से भरपूर दही डेड स्किन को हटाने में मदद करता है. दही सर्दियों में डल स्किन को रेजुवेनेट करने में मददगार है. दूसरी ओर हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो एक्ने को रोकते हैं. दो चम्मच दही लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. सॉफ्ट स्किन पाने के लिए इसे गर्म पानी से धो लें.

Advertisement

5. चावल का आटा और ओटमील मास्क

चावल के आटे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जबकि ओट्स बंद पोर्स से डर्ट और ऑयल हटाने के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करता है. एक चम्मच चावल का आटा, ओटमील लें और इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं. एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं, जिसे चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके और 20 मिनट तक रखा जा सके. ये आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो देगा.

Advertisement

हम आपको सलाह देते हैं कि कोई भी नया ब्यूटी रिजीम शुरू करने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb की कब्र की खुदाई की मांग के बाद Khuldabad का नाम बदलने की मांग के पीछे का सच
Topics mentioned in this article