Makeup trends: बटरफ्लाई आई मेकअप है ट्रेंडिंग, आप भी सजाएं अपनी आंखों को कुछ इस तरह

Beauty tips: चलिए बात करते हैं बटरफ्लाई आई मेकअप (makeup trend) ट्रेंड की जिसका इन दिनों खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां हम आपको 4 बटरफ्लाई मेकअप लुक के बारे में बताएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सिंपल पेस्टल butterfly eye makeup लुक गर्मियों के लिए बेस्ट.

Butterfly Trends: सजना-संवरना लड़कियों व महिलाओं के जीवन का हिस्सा है. वह कोई पार्टी हो, फंक्शन हो या ऑफिस जाना है खुद को सजाने में लग जाती हैं. लड़कियां अपने पहनावे से लेकर मेकअप, हर चीज ट्रेंड (trending fashion) में क्या चल रहा है उसको ध्यान में रखकर करती हैं. जब ट्रेंड की बात हो ही रही है तो चलिए बात करते हैं बटरफ्लाई आई मेकअप (makeup trend) ट्रेंड की जिसका इन दिनों खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां हम आपको 4 बटरफ्लाई मेकअप (butterfly makeup trend) लुक के बारे में बताएंगे. 

ट्रेंडिंग समर बटरफ्लाई आई मेकअप | Butterfly Makeup Trend This Summer

समर ग्लैम 

फोटो में आप देख सकते हैं कैसे मॉडल ने अपनी आंखो को येलो, ऑरेंज कलर से सजाए हुए है. साथ में आई लिड पर ऑरेंज और रेड शैडो से ब्लेंड कर रखा है. यह आई मेकअप इस समर खूब ट्रेंड कर रहा है. आप भी अगर हटके लगना चाहती हैं तो इस आई मेकअप को जरूर ट्राई करें. 

सिंपल पेस्टल 

पेस्टल कलर हमेशा से ही ट्रेंडिंग रहा है. इसमें आप देख सकते हैं मॉडल ने पेस्टल आईलाइनर का इस्तेमाल करते हुए आंखों को बटरफ्लाई शेप दिया हुआ है. यह सिंपल और सोबर लुक है. 

गो बोल्ड 
Advertisement

आप खुद को डेयरिंग और बोल्ड दिखाना चाहती हैं, तो यह आई मेकअप बेस्ट है. यह आपको ड्रैमेटिक लुक भी देता है. इसमें ब्लू कलर के आई शैडो से आंखों को सजाया गया है और ब्लैक कलर के आई लाइनर से बटरफ्लाई शेप दिया गया है. 

मल्टी टोन स्टाइल 
Advertisement

मल्टी टोन आई मेकअप बहुत इंप्रेसिव है. इसके लिए आप पेरी, येलो, ऑरेंज और लाइट ग्रीन शेड से आंखों को सजाना है फिर आईलाइनर से बटरफ्लाई शेप देना है. वहीं आंखों की एज पर राइनीस्टोन को लगाया गया है. जो इस लुक को और खूबसूरत बना रहा है. तो ये रही ट्रेंडिंग मेकअप के चार बटरफ्लाई लुक जिसे आप इस समर अपने फैशन का हिस्सा बना सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल के लिए हुई रवाना, पैपराजी ने दी बधाई

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह
Topics mentioned in this article