आंख की कमजोर पड़ गई रोशनी को सही करना है तो यहां पर कुछ टिप्स बता रहे हैं जो असरदार हैं Eye sight के लिए

weak eye sight : आज हम आपको कमजोर आंख के लिए क्या नुस्खा अपनाना चाहिए उसके बारे में बताएंगे. यहां जो भी नुस्खे (nushkha) बताने जा रहे हैं वो सारे बहुत असरदार होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Nutrients tips : शरीफे के पोषक तत्व, इसको पीने से आंखों की रोशनी भी मजबूत होती है.

Eye sight remedy : हम आपको रोज कोई ना कोई नुस्खा बताते ही हैं. आजकल गलत खान पान (diet) के कारण लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जा रहे हैं जिसके कारण लोग थायराइड, शुगर मोटापे जैसी बीमारी की जद मे आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कमजोर आंख (weak eye sight) के लिए क्या नुस्खा अपनाना चाहिए उसके बारे में बताएंगे. यहां जो भी नुस्खे (nushkha) बताने जा रहे हैं वो सारे बहुत असरदार होने वाले हैं.

कमजोर आंखों के लिए नुस्खे

  • अगर आप गाजर का जूस (gajar juice) रोजाना पीते हैं तो इससे आपके आंखों की रोशनी (eye sight) मजबूत होगी क्योंकि इसमें बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो कमजोर रोशनी (weak eye sight) वालों के लिए अच्छा है.

  • शरीफे के पोषक तत्व, इसको पीने से आंखों की रोशनी भी मजबूत होती है. सीताफल में कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सिडेंट ल्यूटिन होते हैं जो आपकी आंखों के लिए जरूरी एंटीऑक्सिडेंट है. 

  • मुनक्का खाने से आंखों की समस्या दूर होती है. क्योंकि इसमें विटामिन ए, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. इससे दांत भी मजबूत होते हैं क्योंकि कैल्शियम और बोरान पाया जाता है. 

  • विटामिन ए की कमी को आप हरी पत्तेदार सब्जियों, केल, पालक, ब्रोकोली, गाजर, शकरकंद, टमाटर, लाल शिमला मिर्च, खरबूजा, आम, दूध और अंडे के सेवन से पूरी कर सकते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article