AC की कूलिंग अगले सीजन भी रहेगी बरकरार, बस पैक करने से पहले दें इन बातों का ध्यान, नहीं करानी पड़ेगी मेंटिनेंस

A C Cooling tips : आप भी अगर इन टिप्स को फॉलो करते हुए अपने एसी को बंद करने जा रहे हैं तो बहुत फायदे में रहने वाले हैं. इससे आप खर्चे से बचे रहेंगे औऱ टेंशन फ्री भी रहेंगे. उम्मीद है आपको ये टिप्स जरूर पसंद आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Air conditioner tips : अगले सीजन की कूलिंग के लिए एसी की सफाई बहुत जरूरी है.

A C maintenance : एसी का सीजन अब जाने वाला है. क्योंकि बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोग अब अपनी एसी को पैक करना शुरू कर दिए हैं, जो कि अब अगले सीजन की गर्मी में निकाली जाएगी. अगर आप भी अपने एसी को अगले सीजन (season) के लिए पैक करके रखने वाले हैं तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें ताकि अगली गर्मी आपको उसकी कूलिंग (cooling) के लिए दोबारा से मेंटिनेंस ना कराना पड़े. तो चलिए जानते हैं एसी से जुड़ी ये बात.

एसी की कुलिंग के लिए टिप्स | Tips for Cooling AC

- अगर आप चाहती हैं कि अगले साल भी आपकी एसी की कूलिंग बनी रहे तो उसे रखने से पहले उसकी अच्छे ढ़ंग से साफ सफाई कर दीजिए. धूल मिट्टी जो जमा हो गई है उसे साफ कर दीजिए. उसकी प्रॉपर डस्टिंग बहुत जरूरी है. तभी यह अगले सीजन के लिए तैयार होगी.

- इसके अलावा आप एसी को बंद करने से पहले उसकी वॉटर स्प्रे (Water spray) से सफाई जरूर करें. ताकि उसकी गंदगी अच्छे से साफ हो जाए, अगले सीजन की कूलिंग के लिए यह अच्छा होगा. 

- अगले सीजन की कूलिंग के लिए एसी की सफाई बहुत जरूरी है. प्रॉपर वाइपिंग बहुत जरूरी है. दरअसल जब आप वॉटर स्प्रे से एसी की सफाई करती हैं तो उसपर पानी की बूंदे रहें ना इसके लिए वाइपिंग बहुत जरूरी है. वाइपिंग अच्छे ढंग से ना करने पर मेटल पार्ट खराब हो सकते हैं. जिसके चलते आपको अगली गर्मी ज्यादा खर्चा करना पड़ जाएगा उसकी मेंटिनेंस के लिए. 

- आप भी अगर इन टिप्स को फॉलो करते हुए अपने एसी को बंद करने जा रहे हैं तो बहुत फायदे में रहने वाले हैं. इससे आप खर्चे से बचे रहेंगे औऱ टेंशन फ्री भी रहेंगे. उम्मीद है आपको ये टिप्स जरूर पसंद आएंगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट का दिखा खास अंदाज, मां बनने वाली हैं अभिनेत्री; फोटोग्राफरों ने क्लिक किए फोटो

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article