Cleaning Hacks: मिट्टी के बर्तनों की सही देखरेख है बेहद जरूरी, जानें इन्हें साफ करने के टिप्स और ट्रिक्स

Cleaning Earthen Pots: मिट्टी के बर्तनों में पका खाना और ठंडा-ठंडा पानी पीने में मजा तो खूब आता है, लेकिन इन्हें साफ करने में अक्सर लोग चूक जाते हैं. आपसे भी इन बर्तनों को साफ करने में कोई भूल ना हो इसलिए जान लें सफाई के कुछ जरूरी टिप्स. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Cleaning Clay Pots: मिट्टी के बर्तनों की इस तरह करें सफाई. 

Cleaning Hacks: गर्मी के मौसम में कई तरह के मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल किए जाते हैं. चाहे मिट्टी का घड़ा हो या मिट्टी की सुराही और बोतलें, घरों में ठंडे पानी और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए ये बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते हैं. आमतौर पर लोगों को लगता है कि इन बर्तनों को भी पानी और साबुन से धो लेना काफी है जबकि मामला इससे बहुत अलग है. आम बर्तनों की तरह धोने पर इन बर्तनों की बाहरी परत खराब हो सकती है. इसलिए इन्हें साफ करने के लिए अलग तरीके अपनाए जाते हैं जो इन मिट्टी के बर्तनों (Earthen Pots) को नुकसान पहुंचाए बिना अच्छी तरह से साफ कर सकें. 


मिट्टे के बर्तन कैसे साफ करें | How To Clean Earthen Pots

  • मिट्टी के बर्तनों को साफ करने के लिए उन्हें हल्के गर्म पानी में कुछ देर भिगो कर रखें जिससे उनपर चिपके खाने के टुकड़े या जमे पानी के दाग ढीले पड़ने लगें. 
  • गर्म पानी और बेकिंग सोडा को मिट्टी के बर्तन में डालकर तकरीबन आधा घंटा रखने के बाद उसे धोने पर बर्तनों से आ रही बदबू गायब हो जाती है. अगर बर्तन में आप एक लीटर पानी डाल रहे हैं तो बेकिंग सोडा (Baking Soda) 3 चम्मच डालें. 
  • आप मिट्टी के बर्तनों को नमक से भी साफ कर सकते हैं. नमक नॉन टॉक्सिक क्लीनर की तरह काम करता है. इसे आप केमिकल क्लीनर्स की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • अगर मिट्टी के बर्तनों के रोम छिद्र बंद हो जाएं तो उन्हें आधा घंटा गर्म पानी में भिगो कर रखें. 
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप मिट्टी के बर्तन धोने (Clay Pots) के लिए साबुन का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे बर्तन साबुन (Soap) को एब्जॉर्ब कर लेंगे जिससे इन बर्तनों में भरा पानी पीने या खाना खाने से आपकी सेहत को भी नुक्सान होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article