समर किस्ड लिप्स के लिए ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी लिप शेड्स

5 amazing summer shades that we literally swear by!

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ट्राई करें ये लिप शेड; फोटो: iStock

मिनिमल मेकअप के साथ लिपस्टिक का लाइट टच आपकी लुक में चार-चांद लगा देता है. लिपस्टिक एक तरह की मेकअप स्टेपल है जो आपके लुक को एक टच के साथ बदलकर रख देती है. एक बेहतरीन लिपस्टिक हर वार्डरोब की ज़रूरत होती है. खासकर रेड, न्यूड शेड और पिंक शेड लिपस्टिक आपकी मेकअप किट में होनी बेहद ज़रूरी है. लिपस्टिक का एक स्वाइप आपके लुक को कुछ ही समय में अट्रैक्टिव बना देता है. ऐसी लिपस्टिक को चुने जो आपकी स्किन के अनुसार सही फॉर्मूलेशन में आती हो. हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन लिप शेड्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आपको समर सीज़न में ज़रूर ट्राई करना चाहिए. 

इस सीजन के लिए फौरन इन 5 बेस्ट लिपस्टिक को स्टॉक करें

1. Plum Matte In Heaven Liquid Lipstick

सीज़नल ब्यूटी किट में आप प्लम का यह लिप कलर जोड़ सकते हैं, जो मैट फ़िनिश देता है और यह स्मज प्रूफ और ट्रांसफ़रप्रूफ फॉर्मूलेशन के साथ आता है. यह आपके हर आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए एक परफेक्ट शेड है, चाहे आप कैजुअल लुक में हों या ग्लैम में, ये लिप शेड आपके हर लुक के साथ मैच होगा. विटामिन ई का नरिशिंग टच आपके होंठों को हाइड्रेट रखता है और 8 घंटे के लंबे समय तक टिका रहता है.

यहां खरीदें

2. Manish Malhotra Beauty By MYGlamm Hi-Shine Lipstick-Barely Nude

यह लिप शेड आपकी ब्यूटी किट के लिए परफेक्ट है. ये न्यूड शेड कुछ ही समय में आपकी लुक में ग्लैम का तड़का जोड़ता है. यह हाई शाइन ग्लॉसी फिनिश देता है, जो सुपर स्मूथ है और हाई कवरेज देता है. साथ ही यह आपके होंठों पर लम्बे समय तक टिका रहता है.

Advertisement

यहां खरीदें

3. MyGlamm LIT Liquid Matte Lipstick-Rbomb

इस शीक शेड को आप अभी अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें. मौसमी डेवी लुक पाने के लिए यह शेड एकदम परफेक्ट चॉइस है. मोरिंगा तेल से भरपूर, यह आपके होंठों को मॉइस्चराइज़ करता है और उन्हें पोषण भी देता है. यह 12 घंटे तक होंठों पर टिका रहता है. 

Advertisement

यहां खरीदें

4. SUGAR Women Estella Long-Lasting Mettle Liquid Lipstick

कभी-कभी आपकी खूबसूरती को निखारने के लिए आपको एक सही शेड की ज़रूरत होती है. शुगर कॉस्मेटिक का ये लिप शेड लंबे समय तक चलने वाले नरिशिंग फॉर्मूला के साथ आता है. साथ ही यह लक्ज़े क्रीमी टैक्सचर देकर होंठों को सुपर सॉफ्ट बनाए रखता है. 

Advertisement

यहां खरीदें

5. FACES CANADA Comfy Matte Lip Color - Fixed It For You 11

कलर का सुंदर पॉप जोड़ने के लिए आप पिंक शेड ट्राई कर सकती हैं. फेस कनाडा की यह लिप शेड बादाम के तेल की अच्छाई से भरपूर है जो आपके होंठों को हाइड्रेट और सुपर नरीश रखता है. यह हाई कवरेज और मैट फ़िनिश देता है और यह अप्लाई होने पर सुपर लाइटवेट महसूस होता है.

Advertisement

यहां खरीदें

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट
Topics mentioned in this article