Oily Scalp से हैं परेशान तो अपनाकर देखें ये 5 घरेलू उपाय, सिर से तेल की परत चुटकियों में हो जाएगी गायब

Oily Scalp Home Remedies: इस मौसम में बालों में तेल दिखने लगता है जिस कारण बाल हमेशा ग्रीसी और गंदगी से भरे दिखते हैं. ये कुछ ऐसे उपाय हैं जो आपकी इस दिक्कत को दूर कर देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Greasy Hair Home Remedies: बालों से एक्स्ट्रा तेल को हटाते हैं ये नुस्खे. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बालों से तेल की परत हटाने में काम आएंगे ये उपाय.
चमकदार दिखने लगते हैं बाल.
डैंड्रफ की दिक्कत भी हो जाती है दूर.

Hair Care: गर्मियों में सिर पर तेल की परत जमना कोई नई बात नहीं है. यह मौसम है ही ऐसा जिसमें बाल धोने (Hair Wash) के अगले दिन ही पसीने के चलते बालों में तेल (Oily Scalp) दिखने लगता है. ग्रीसी हो जाने पर बाल सुंदर तो दूर की बात है धुले हुए भी नहीं लगते हैं. ऐसे में कई बार सिर में खुजली होने लगती है और जब बालों में खुजाया जाए तो गंदगी हाथ में आती है सो अलग. लेकिन, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, कुछ आसान से घरेलू उपाय ऑयली स्कैल्प (Oily Scalp) की दिक्कत को दूर करने में आपकी मदद करेंगे. 


ऑयली स्कैल्प के 5 घरेलू उपाय | 5 Oily Scalp Home Remedies 

ग्रीन टी 

आप इस नुस्खे के लिए ग्रीन टी (Green Tea) ना होने पर ब्लैक टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको एक बर्तन में ग्रीन टी को ठंडे पानी में बनाना है और इस तैयार ठंडी चाय से सिर को धोना है. बालों में इस ग्रीन टी को लगाकर कम से कम 15 मिनट रखें और फिर सिर को धोएं. ऐसा करने पर कैफीन के एसिडिक तत्व आपके बालों से एक्सेस ऑयल (Excess Oil) को हटाकर उसे चमकदार और मुलायम बना देंगे. 

एलोवेरा जेल 

स्कैल्प से तेल ही नहीं बल्कि एलोवेरा डैंड्रफ (Dandruff) को भी दूर कर देगा. इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल लेकर बालों पर लगाना है. इसके असर को बढ़ाने के लिए आप इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. 10-15 मिनट लगाए रखने के बाद सिर को धो लें. 

Advertisement

मुलतानी मिट्टी

यह दादी-नानी के समय से चला आ रहा नुस्खा है. तेल सोखने वाले गुणों के चलते मुलतानी मिट्टी को बालों में लगाने पर बालों का एक्स्ट्रा तेल निकल आता है और आपको बार-बार ग्रीसी हेयर (Greasy Hair) से जूझने की जरूरत नहीं पड़ती. एक बर्तन में मुलतानी मिट्टी डालकर उसमें पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे सिर पर तकरीबन आधा घंटा रखने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. आपके बाल मुलायम भी हो जाएंगे. 

Advertisement

टमाटर का मास्क 

सिर पर टमाटर का मास्क लगाना भी तेल सोखने के लिए अच्छा होता है. यह स्कैल्प के पीएच लेवल को भी बैलेंस करता है. टमाटर में एक चम्मच भरकर मुलतानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार करें और आधे घंटे तक बालों में लगाए रखें. सिर धोने के बाद आपको इसका असर तुरंत ही देखने को मिल जाएगा. 

Advertisement

नींबू 

ऑयली स्कैल्प से निजात पाने के लिए 2 नींबू के रस को पानी में मिलाएं और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें. लगभग 10 मिनट के बाद सिर को धो लें. इससे ग्रीसी बालों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही डैंड्रफ को दूर करने में भी नींबू (Lemon) बेहद कारगर है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

करण जौहर का बर्थडे बना सितारों का जमावड़ा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article