दोमुंहे बालों के कारण नहीं बढ़ रहे बाल, तो इन 2 हेयर मास्क को लगाकर देख लीजिए आप, लंबे होने लगेंगे Hair

Split Ends: बालों की कई दिक्कतों में शामिल है दोमुंहे बालों की दिक्कत. इनसे छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे यहां दिए हेयर मास्क. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Mask For Split Ends: दोमुंहे बाल इस तरह होंगे दूर. 

Hair Mask: बालों को अक्सर ही कई दिक्कतों से दोचार होना पड़ता है. इन्हीं में से एक दिक्कत है दोमुंहे बालों की दिक्कत. बालों का दोमुंहे होना (Split Ends) ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सकती है. दोमुंहे होने पर बालों के सिरे दो अलग हिस्सों में बढ़ने लगते हैं. इससे बाल रूखे-सूखे और खुरदुरे भी हो जाते हैं और बालों के टेक्सचर पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा, बालों का बढ़ना (Hair Growth) प्रभावित होता है सो अलग. यहां बालों के लिए ऐसे ही हेयर मास्क बनाने के तरीके दिए गए हैं जिन्हें लगाने पर दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो सकती है. 

Egg Mask: अंडे का फेस पैक लगाकर देखा है कभी? चेहरे के ब्लैकहेड्स और जमी गंदगी हो जाती है दूर 

दोमुंहे बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Split Ends 

बाल कई कारणों से दोमुंहे हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल, केमिकल वाले ट्रीटमेंट्स, बालों को जरूरत से ज्यादा धोना, तौलिए से रगड़कर बालों को सुखाना या फिर कसकर रबड़ लगाकर बाल बांधने पर भी दोमुंहे बालों की दिक्कत हो जाती है. यहां जानए किन हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाकर दोमुंहे बालों की दिक्कत से छुटाकारा पाया जा सकता है. 

Advertisement

बालों को सफेद करती है इस विटामिन की कमी, जानिए घर पर White Hair से छुटकारा कैसे पा सकते हैं आप 

Advertisement
नीम का हेयर मास्क 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में नीम का पाउडर, नारियल का तेल, पपीते का गूदा और दही मिला लें. इस मास्क को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और फिर 20 से 25 मिनट लगा रहने दें. इसके बाद सिर धो लें. दोमुंहे बालों पर इस हेयर मास्क का कमाल का असर देखने को मिलता है. वहीं, यह हेयर मास्क बालों को नमी देने, मजबूत बनाने और घना करने में भी मददगार साबित होता है. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क 

बाल दोमुंहे हो जाएं तो इस केले के हेयर मास्क (Banana Hair Mask) को भी बनाकर लगाया जा सकता है. केले का हेयर मास्क बालों के रूखेपन और फ्रिजीनेस को भी दूर करता है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक केला लेकर मसल लें. इसमें शहद मिलएं और एलोवेरा जैल डालें. बालों पर आधा घंटे इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद धो लें. आपको दोमुंहे बालों की दिक्कत कम होती दिखेगी. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कान्स जाने के लिए Sunny Leone पति Daniel Weber के साथ Mumbai Airport पर हुईं स्पॉट
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई | Shorts
Topics mentioned in this article