आलिया और शनाया कपूर की तरह पाना चाहते हैं सॉफ्ट रोज़ी मेकअप लुक, तो ये टिप्‍स करें फॉलो

जानिए परफेक्ट सॉफ्ट रोजी मेकअप लुक कैसे पाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन टिप्‍स को जरूर आजमाना चाहिए;Image Credit: iStock

समर मेकअप लुक्स सॉफ्ट और डेवी ग्लो से जुड़ा होता हैं, पसीने के कारण बहता मेकअप किसी को पसंद नहीं होता. पर आप जानते ही हैं कि आजकल हर दूसरे दिन नए मेकअप ट्रेंड मार्केट में आ रहे हैं, ऐसे में हमें भी निश्चित रूप से कुछ नया जरूर ट्राई करना चाहिए, जो ऑन-पॉइंट ग्लैम लुक देते हुए स्किन को ब्रीद करने दे. सॉफ्ट पिंक मेकअप लुक गर्मियों के लिए बेस्‍ट माना जाता है, यही कारण है कि आजकल इस मेकअप को करके कई सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में, एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना पिंक लुक शेयर किया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया. आलिया का ये पिंक लुक आप भी अपना सकती हैं.

आलिया भट्ट

समर डेवी ग्लो वह है जिसे हमें हर आउटफिट के साथ अपनाना चाहिए. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस बात का पक्का सबूत हैं कि सॉफ्ट रोजी मेकअप लुक वह है जो आपके स्टाइल में ग्लैमर का तड़का लग सकता है. एक्‍ट्रेस आलिया को अभी हाल ही में पिंक मेकअप में देखा गया. होंठ और आंखें लुक की हाइलाइट थीं. मेकअप के माध्यम से हाइलाइट किया गया पिंक लुक काफी क्‍लासी लग रहा था. 

Advertisement

शनाया कपूर

गर्मियों के मेकअप की जब बात आती है, तो आप शनाया कपूर के पिंक डेवी ग्लैम पर एक नज़र कैसे नहीं डालेंगे? दिवा हमेशा नेचुरल ग्लैम की स्‍पोटर रही हैं और इस बार वह पहले की तरह पिंक मेकअप में नजर आई हैं. गाल और होंठ इस मेकअप लुक का मुख्य आकर्षण हैं जो इसे और अधिक खूबसूरत बनाते हैं. फ्रेश ब्लश आपके समर लुक को परफेक्‍ट बनाए रखने के लिए एकदम सही है.

Advertisement
Advertisement

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी सेलेब्रिटीज़ की तरह सॉफ्ट रोज़ी मेकअप अप्‍लाई कर सकती हैं

त्वचा को अच्छी तरह से तैयार करें

इस तरह के मेकअप लुक के लिए अपनी स्किन को सही मात्रा में मॉइस्चराइजर के साथ तैयार करना बेहद जरूरी है. एक बार जब आप त्वचा को साफ कर लें, तो इस पर टोनर और डेवी सीरम या मॉइस्चराइजर की लेयर लगाएं.

Advertisement

बेस सेट करें

ऐसा डेवी बेस सेट करें जो आपकी स्किन के अनुकूल हो और आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी रखता हो. हाइड्रेटिंग फ़ाउंडेशन चुनें, क्योंकि यह गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही है. ये आपकी त्वचा पर पूरी तरह से निखार देता है.

गालों को हाइलाइट करें

एक हॉट टोन ब्रोंजर की मदद से अपने गालों को ऊपर उठाएं. गोल्ड या सॉफ्ट रोज़ गोल्ड अंडरटोन ब्रॉन्ज़र चुनें और हाइलाइटेड ग्लो के लिए इसे अपने गालों पर स्वाइप करें.

होंठ और आंखें

अपनी आंखों और होंठों को सेट करते समय रोज अंडरटोन यूज करें. सॉफ्ट रोज़ी टिंट आईशैडो के लिए एकदम सही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखों पर मस्कारे का कोट लगाएं. होठों के लिए टोन सेट करते समय पिंक कलर का अंडरटोन और क्रीमी फॉर्मूलेशन चुनें.

Featured Video Of The Day
थप्पड़ मारती और गाली-गलौज करती महिला का Video Viral, बच्चों को लेकर की मारपीट
Topics mentioned in this article