Best Freezer Hacks: आपने कई बार देखा होगा कि जब आप फ्रीजर (freezer hacks) में कोई बर्तन रखते हैं तो वो चिपक जाता है और काफी मुश्किलों के (useful kitchen tips) बाद भी नहीं छूटता. कई बार फ्रीजर में बर्फ के बड़े-बड़े पहाड़ बन जाते हैं जिसे पिघलाना (how to melt ice from freezer) बस की बात नहीं होती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आसान हैक (hack to remove ice from freezer) आपके लिए है. इससे ना तो फ्रीजर में कोई बर्तन चिपकेगा (How utensils not stick in freezer) और ना ही बर्फ के पहाड़ बनेंगे. तो चलिए यहां आपको बताते हैं क्या है वह आसान तरीका जिससे चुटकियों में इस समस्या से निजात (how to remove frozen ice from freezer fast) पाया जा सकता है.
फ्रिज में जमी हुई बर्फ कैसे निकालें | How To Remove Frozen Ice From Freezer
- सबसे पहले एक आलू लें और उसे दो हिस्सों में काट लें.
- इसके बाद फ्रीजर में जितनी भी बर्फ जमा हो उसे पहले पिघला लीजिए और फ्रीजर को एकदम साफ कर लें.
- इसके बाद कटे हुए आलू के टुकड़ों को लें और पूरे फ्रीजर में अच्छी तरीके से रब करें.
- ध्यान रहे कोई भी कोना छूटना नहीं चाहिए.
- यह छोटा सा ट्रिक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
- इससे आपके फ्रीजर में बर्फ के पहाड़ बिल्कुल भी नहीं बनेंगे.
- अब आप इसमें जो भी समान रखना चाहें आसानी से रख सकते हैं. ये आसानी से छूट जाएगा.
- खुद इस्तेमाल करके देखें और जानें इसका रिजल्ट.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.