इस सीज़न में ज़रूर ट्राई करें ये ट्रेंडी और इज़ी नेल आर्ट डिज़ाइन

इन नेल आर्ट स्टाइल को अभी बुकमार्क करें!

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये डिज़ाइन हर लुक के लिए परफेक्ट हैं

कभी-कभी हम बस इतना करना चाहते हैं कि हमारे सिंपल, रेगुलर मैनीक्योर को ब्रेक दें और इसके बजाय कुछ ऐसे डिज़ाइनों को अपनाए जो सच में दिलचस्प हों. आज कल नेल आर्ट काफी ट्रेंड में हैं जिनमें कभी-कभी हमें बेहद खूबसूरत डिज़ाइन मिल जाते हैं जो देखते ही मन मोह लेते हैं. क्यों न मौसमी बदलाव के साथ अपनी नेल आर्ट भी बदल लें? चमकीले और पेप्पी डिज़ाइन से लेकर ज़िग ज़ैग स्टाइल और बहुत कुछ, यहाँ कुछ सबसे आसान और ट्रेंडी नेल आर्ट डिज़ाइन हैं जो इस सीज़न में आपको ज़रूर आज़माने चाहिए. तो चलिए जानते हैं इन डिज़ाइन के बारे में. 

यह नेल आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. 

1. ब्राइट और पेप्पी नेल्स 

ब्राइट कलरफुल नेल्स के साथ पॉप नेल आर्ट से बेहतर क्या हो सकता है? यह डिज़ाइन आपके हाथों को और भी खूबसूरत बना देगा. अब समय आ गया है कि आप अपने स्टाइल में कुछ नए बदलाव लाएं. आप नियॉन जेली टिप्स या इलेक्ट्रिक ब्राइट मोनोक्रोम को भी चूज़ कर सकती हैं. जो न केवल आपके लुक को बल्कि आपके मूड को भी रिलेक्स करने के लिए एकदम सही हैं.

Advertisement

2. स्टार्स और ग्लिटर नेल्स 

अगर आप शाइनी, ब्लिंग या ड्रामेटिक चीज़े पसंद करती हैं तो यह नेल आर्ट डिज़ाइन एकदम सही है. अगर आपको स्टार नेल आर्ट पसंद है तो आपको क्लियर बेस चूज़ करना है और अगर ग्लिटर तो आप ओंब्रे स्टाइल चूज़ कर सकती हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

3. ज़िग ज़ैग पैटर्न नेल्स 

क्लासिक ज़िग ज़ैग पैटर्न एक बार फिर से ट्रेंड में है. यह नेल आर्ट किसी भी ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है. क्लासिक ड्रेसेस हो या नॉर्मल, यह नेल आर्ट आपके हर लुक को कंप्लीट करेगी और अब समय आ गया है कि आप इसे आजमाएं.

4. टॉर्टोइस शैल नेल्स 

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह नेल आर्ट कछुए के शैल जैसा पैटर्न देता है. साथ ही यह पैटर्न एक मज़ेदार आर्ट है. यह किसी भी कलर की नेलपेंट के साथ स्टाइलिश लुक दे सकता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Social Media पोस्ट के बाद American Share Market में आया उछाल | Tariff War
Topics mentioned in this article