Kitchen Hacks: हर बार दूध पर मोटी और गाढ़ी जमेगी मलाई, बस कर लें ये 6 आसान काम

Kitchen Hacks: अगर आपको भी घर में ही मलाई से देसी घी बनाना अच्छा लगता है, तो आपको दूध से मोटी मलाई निकालने के टिप्स जरूर पता होने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूध में मोटी मलाई जमाने के लिए फॉलो करें ये किचन हैक्स

Tips and tricks to make thick malai from milk: देसी घी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हालांकि, आज के समय में ज्यादातर दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में घी में मिलावट करके बेचने लगे हैं. ऐसे में बाजार वाले घी का सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. वहीं, घर में घी बनाने को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत होती है उनके दूध पर मोटी मलाई नहीं जमती है, जिससे वे चाहकर भी घी नहीं बना पाते हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या आती है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है.

यहां हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. ये नुस्खे दूध पर मोटी मलाई (how to make more malai from milk) जमाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में- 

दूध से मोटी मलाई बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स (How to ake more malai from milk?)

सही दूध चुनें

इसके लिए सबसे पहले भैंस के दूध या फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें. मोटी मलाई जमाने के लिए दूध फुल क्रीम वाला और गाढ़ा होना चाहिए.

Advertisement

MF Hussain Painting: सबसे ज्यादा कीमत पर बिकी पेंटर एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग, प्राइस जान रह जाएंगे हैरान, जानें क्या है इसमें खास

Advertisement
धीमी आंच पर उबालें दूध 

दूध लेने के बाद आपको इसे कम से कम 20 मिनट तक धीमी आंच पर उबालना है. कम आंच पर उबलने से दूध अच्छी तरह पकता है, साथ ही जल्दी और गाढ़ा भी हो जाता है, जिससे इसपर मोटी मलाई जमती है. ध्यान रखें कि आपको दूध उबालते समय इसे चलाना नहीं है. ऐसा करने से मलाई जमने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.

Advertisement
मक्खन डालने से होगा फायदा  

दूध में मोटी मलाई लाने के लिए आप इसमें थोड़ा मक्खन डाल सकते हैं. इससे दूध का फैट कंटेंट और बढ़ जाता है और मलाई गाढ़ी आती है. वहीं, अगर आपके घर में टोंड दूध आता है या कम फैट वाला दूध आता है, तो आप उसमें मक्खन डालकर उसकी भी मोटी मलाई बना सकते हैं.

Advertisement
दूध को छलनी से ढकें 

दूध को उबालने के बाद कुछ लोग इसे थाली से ढक देते हैं. ऐसा करने से बचें. इससे अलग दूध के बर्तन को ढकने के लिए छलनी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से भी मलाई गाढ़ी आती है.

इस तरह करें ठंडा 

छलनी से ढकने के बाद पहले दूध को ऐसे ही खुली हवा में छोड़ दें. जब ये पूरी तरह ठंडा हो जाए, तब इसे फ्रिज में रखें.

मलाई निकालने की विधि

फ्रिज में रखने के कुछ घंटे बाद ही दूध पर मलाई की मोटी परत नजर आने लगेगी. इसे किसी चम्मच की मदद से धीरे-धीरे निकालें. इसके बाद आप मलाई का इस्तेमाल घी बनाने के लिए कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने क्यों लिया तलाक, सामने आई बड़ी वजह | Divorce News