Modern kurti : कुर्तियों का फैशन हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. यह एक ऐसा परिधान है जिसे कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर गृहणियों तक पहन सकती हैं. यह देखने में अच्छा भी लगता है और आपको मॉडर्न लुक भी देता है. यह पहनने में बहुत कंफर्ट रहती है. इसको आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं गर्मी, सर्दी, बरसात. अगर आप एक जैसे पैटर्न की कुर्तियां पहनकर बोर हो गई हैं तो यहां पर हम आपको कुछ लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन (latest kurti design) लेकर आए हैं जिसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं.
जेगिंग और जींस के साथ कुर्ती
पेपलम कुर्तीयह कुर्ती भी आजकल बहुत ट्रेंड में है. जॉर्जेट के कपड़े में चिकनकारी वाली कुर्ती बहुत ही एलिगेंट लुक आपको देगी. इसे आप जेगिंग और जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं.
आधी बाजू वाली शर्टनुमा कुर्ती भी आपके लिए बेस्ट है. इसे आप ऑफिस में या फिर कॉलेज के लिए ट्राई कर सकती हैं. इसको आप जेगिंग या जींस पर पहन सकती हैं.
फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्ती भी आपके लिए बेस्ट है. यह आजकल ट्रेंड में भी है. ऐसे में इसे अपने फैशन का हिस्सा बनाकर खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं.
कलमकारी कुर्तीयह कुर्ती भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. कलमकारी स्टाइल में बनी इस कुर्ती को जब आप पहनेंगी तो सबकी नजरें बस आप पर ही होंगी.