Jeans और jegging के साथ स्टाइल करें ये ट्रेंडी शॉर्ट कुर्तियां, देंगी आपको सिंपल और सोबर लुक

Latest kurti design : अगर आप एक जैसे पैटर्न की कुर्तियां पहनकर बोर हो गई हैं तो यहां पर हम कुछ लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन लेकर आए हैं जिसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Jegging और जींस के साथ कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन क्या हैं.

Modern kurti : कुर्तियों का फैशन हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. यह एक ऐसा परिधान है जिसे कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर गृहणियों तक पहन सकती हैं. यह देखने में अच्छा भी लगता है और आपको मॉडर्न लुक भी देता है. यह पहनने में बहुत कंफर्ट रहती है. इसको आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं गर्मी, सर्दी, बरसात. अगर आप एक जैसे पैटर्न की कुर्तियां पहनकर बोर हो गई हैं तो यहां पर हम आपको कुछ लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन (latest kurti design) लेकर आए हैं जिसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं.

जेगिंग और जींस के साथ कुर्ती

पेपलम कुर्ती

यह कुर्ती भी आजकल बहुत ट्रेंड में है. जॉर्जेट के कपड़े में चिकनकारी वाली कुर्ती बहुत ही एलिगेंट लुक आपको देगी. इसे आप जेगिंग और जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं.

हाल्फ स्लीव शर्ट

आधी बाजू वाली शर्टनुमा कुर्ती भी आपके लिए बेस्ट है. इसे आप ऑफिस में या फिर कॉलेज के लिए ट्राई कर सकती हैं. इसको आप जेगिंग या जींस पर पहन सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट

Advertisement

फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्ती भी आपके लिए बेस्ट है. यह आजकल ट्रेंड में भी है. ऐसे में इसे अपने फैशन का हिस्सा बनाकर खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं.

कलमकारी कुर्ती

Advertisement

यह कुर्ती भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. कलमकारी स्टाइल में बनी इस कुर्ती को जब आप पहनेंगी तो सबकी नजरें बस आप पर ही होंगी.

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP की जीत के बाद Sucherita से ही बीच Debate में भिड़ गए Prem Kumar!
Topics mentioned in this article