Trendy Bikini Looks : सोफी चौधरी, रूबीना दिलैक और यास्मिन कराचीवाला की हॉट बिकिनी से बनाएं अपना बीचेज लुक, ये हैं लेटेस्ट ट्रेंड

Bikini Looks : कई सेलिब्रिटीज ने बीचेज से लौटकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनके बिकिनी लुक्स, स्टाइल और पैटर्न को फॉलो करके आप अपना भी बीच लुक तैयार कर सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ट्रेंड कर रहे बिकिनी लुक्स के बारे में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Trendy Bikini Looks : सेलिब्रिटीज के इन बिकिनी लुक्स से आप तैयार कर सकती हैं अपना अपना लुक.
नई दिल्ली:

Bikini Looks : हर लड़की को बीचेज पसंद हैं और वहां पर अपनी फेवरिट बिकनी (Bikini) पहनकर तो फोटो शूट करना हर किसी का ड्रीम है. अगर आप भी गोवा या मालद्वीव जाने का मन बना रही हैं. तो आपको बता दें कि हाल में बीचेज से लौटकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर कई सेलिब्रिटीज ने शेयर की हैं. उनके बिकिनी लुक्स, स्टाइल और पैटर्न को फॉलो करके आप अपना भी बीच लुक तैयार कर सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ट्रेंड कर रहे बिकिनी (Bikini) लुक्स के बारे में बता रहे हैं.

सोफी चौधरी का शीयर बिकिनी लुक

सौफी चौधरी (Sophie Choudry) ने मालद्वीव से इंस्टा पर फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी शीयर बिकनी खूब पसंद की जा रही है. ब्लैक कलर की ये बिकिनी ट्रांसपैरंट फैब्रिक की है. हालांकि है तो यह ड्रेस की तरह ही. लेकिन उन्होंने ये ट्रांसपैरंट स्कर्ट अपनी बिकिनी के साथ मैच करके कैरी की है. अगर आप भी कुछ डिफरेंट बिकिनी तलाश रही हैं और ज्यादा शॉर्ट बिकिनी (Bikini) नहीं पहन सकती हैं. तो आप यह स्टाइल कॉपी कर सकती हैं. उनकी बिकिनी में जहां गोल्डन चेन है. वहीं हैट के साथ उनका लुक पूरा बीच वाला है. 

Advertisement

रूबीना की हॉट रेड बिकिनी

हाल में रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी मालद्वीव से घूम कर मुंबई लौटी हैं. दरअसल, रूबीना का ये हॉट रेड लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आया है. उनके बोल्ड अवतार को देखकर उनके फैंस ने भी उनकी ब्यूटी की तारीफ की थी. आप बीच पर जाने का मन बना रही हैं. तो रेड कलर की बिकिनी (Bikini) सबसे बेस्ट ऑप्शन है. ये ऐसा कलर है कि इसे पहनकर हर लड़की बोल्ड और ब्यूटीफुल लगती है. आप रेड बिकिनी (Bikini) के साथ अपने बालों को बांधकर रखेंगी तो आपका लुक पूरा नजर आएगा. आप चाहे तो रूबीना की तरह एक स्कार्फ के साथ टीम अप कर सकती हैं. इसके साथ सनग्लासेज तो आपके लुक्स को और जुदा बना देंगे.

Advertisement
Advertisement

यास्मिन का सिंपल सोबर बिकिनी लुक

अगर आप सिंपल सोबर बिकिनी (Bikini) तलाश रही हैं. तो फिटनेस एक्सपर्ट यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टा पर यह फोटो शेयर कीं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने भी यह फोटो मालद्वीव से शेयर की है. उनकी साइड कट्स वाली बिकिनी बेहद ही खूबसूरत है. ब्लैक और न्यूड कलर कॉम्बिनेशन भी बिल्कुल डिफरेंट है. यह बिकिनी (Bikini) वन पीस में है, जिसे पहन कर आप सबसे जुदा दिखने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rain: राजधानी के कई इलाकों में हुई बरसात, तापमान में आई गिरावट | Weather | NDTV India