Trending Rakhi design 2024 : इस रक्षाबंधन ये राखियां हैं ट्रेंडिंग, अपनी मनपसंद राखी चुनकर सजाइए भाई की कलाई

Rakhi images : हर साल की तरह इस बार कुछ ट्रेंडिग राखी के कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे आप अपने भाई की कलाई को सजा सकती हैं. वहीं, अगर आपका भाई दूर है, तो उसे यह भेजकर अपने प्यार को जता सकती हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rakhi design 2024 : राखी हिन्दू धर्म मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व भाई बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.  यह एक ऐसा अवसर है जो भाई-बहन के बीच के बंधन को याद करता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र धागा बांधती हैं और उनकी खुशी के लिए प्रार्थना करती हैं. वहीं,  भाई हर अच्छे-बुरे समय में बहनों की रक्षा करने की कसम खाते हैं. यह एक ऐसी परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है. ऐसे में हम यहां पर हर साल की तरह इस बार कुछ ट्रेंडिग राखी के कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाई की कलाई पर सजा सकती हैं. वहीं, अगर आपका भाई दूर है, तो उसे यह भेजकर अपने प्यार को जता भी सकती हैं. तो चलिए आगे आर्टिकल में देखते हैं ट्रेंडिंग राखी...के कलेक्शन

2024 की ट्रेंडिंग राखी कलेक्शन

रुद्राक्ष राखी

गोल्ड चेन में रुद्राक्ष वाली यह राखी आपके भाई की कलाई पर खूब फबेगी. चटाईनुमा यह रक्षासूत्र देखने में सबसे अलग लगेगा. 

Advertisement
रबड़ राखी
Advertisement

रबड़ वाली राखी ये भी आपके भाई के लिए बेस्ट है. इसमें बीच में सिल्वर कलर में ब्रो और श्री लिखा हुआ है. जो देखने में यूनिक है. 

Advertisement
राधा श्रीकृष्ण राखी
Advertisement

लाल धागे में बीच में श्रीकृष्ण बनी यह राखी भी आपके भाई की कलाई को सुशोभित करेगी. साथ ही आप राधा कृष्ण वाली राखी भी चुन सकती हैं. यह भी बहुत खूबसूरत लगेगा.

ओम राखी

यह राखी भी सबसे अलग है. इसमे बीच में नीले रंग का पत्थर है जिसपर ओम लिखा हुआ है सुनहरे अक्षर में. साथ ही अगल बगल गोल पत्थर भी लगा हुआ है. यह धागे और गोल्ड चेन दोनों में मिल जाएगी.

हाथी राखी

अगर आपका भाई छोटा है, तो उसकी कलाई के लिए यह राखी बेस्ट है. नीले रंग के धागे और सिल्वर चेन में मौजूद यह राखी की डिजाइन आपके लाडले भाई को जरूर पसंद आएगी.

महादेव राखी

रुद्राक्ष माले के बीच में महादेव लिखा हुआ और साथ में डमरु और त्रिशूल बना हुआ है. यह राखी भी आपके भाई की कलाई पर खूब फबेगी. 

रंग बिरंगे कार्टून राखी

छोटे भाई की कलाई के लिए रंग-बिरंगे कार्टून वाली यह राखी भी सुंदर लगेगी. इसमें आपको अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर मिल जाएंगे. अपने भाई का पसंदीदा कैरेक्टर इसमें से खरीदकर आप उसे बांध सकती हैं. 

नाम वाली राखी

यह सबसे अलग और यूनिक राखी है आपके भाई के लिए. इसमें आप अपने भाई का नाम लिखवाकर खरीद सकती हैं. यह देखने में काफी यूनिक है. आपका भाई इसे हमेशा कैरी कर सकता है. 

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान

Featured Video Of The Day
UP में Akhilesh Yadav और Yogi Adityanath के बीच जुबानी जंग कहां रुकेगी? | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article