इस वेडिंग सीजन मेहंदी के ये स्‍टाइलिश डिजाइन जरूर करें ट्राई

भारतीय शादी में मेहंदी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मेहंदी के ये डिजाइन एक बार ट्राई करना तो बनता है

वेडिंग सीजन आते ही जिस चीज का सबसे ज्‍यादा क्रेज देखने को मिलता है वह है मेहंदी. इसके बिना हर फंग्‍शन अधूरा सा लगता है. मेंहदी कला को हमारी संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा माना जाता है जिसे हर उम्र की महिलाएं किसी भी उत्सव पर लगाना पसंद करती हैं. यही कारण है कि ये वेडिंग सीजन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइनों के बिना अधूरा माना जाता है. हम आपके लिए इस वेडिंग सीजन में अपने हाथों को खूबसूरत अंदाज देने के लिए बेहतरीन मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.

शादी के मौसम के लिए 5 बेहतरीन मेहंदी डिजाइन

1. The Classic Kite Design

आजकल मार्केट में ये डिजाइन भी काफी क्रेज है. आप कम से कम पतंग के आकार के डिजाइन को चुन सकते हैं. आपकी वेस्‍टर्न ड्रेस पर ये क्‍लासिक डिजाइन बहुत सुंदर लगता है.

Advertisement

2. Simple Designs

मिनिमल चिक आपके मेहंदी डिजाइनों पर भी लागू होता है. मिनिमल एफट काफी खूबसूरत और ट्रेडिशनल टच देता है. 

Advertisement

3. Arabic Designs

अरेबिक मेहंदी डिजाइन को मीलों दूर से देखा जा सकता है. टफ काम के साथ मेहंदी का स्लिक ट्रेल मार्क कुछ ही समय में आपके लुक में उत्सव का माहौल जोड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement

4. Elaborate Styles

उन लोगों के लिए जो डिटेलिंग और टफ काम के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं, उन्‍हें लम्‍बे डिजाइन पसंद आते हैं. इसके लिए फ्लावर डिजाइन बनवाएं और अपनी हथेलियों को गॉर्जियस लुक दें. इस तरह के डिजाइन सदाबहार होते हैं.

5. Floral Design

फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन डिजाइन कहे जाते हैं. निश्चित रूप से आपकी मेहंदी डिजाइनों के लिए भी परफेक्‍ट हैं. आप किसी भी उत्सव के लिए इसे चुन सकती हैं. 

6. Offbeat Designs

हम फ्रंट की तरफ एक सुंदर मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद करते हैं, पर अपने हाथों के पिछले हिस्से को नज़रअंदाज़ न करें. इन दिनों टफ क्रिस-क्रॉस डिजाइन चलन में है. आप इसे टफ फ्लावर डिजाइनों के साथ भी सजा कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Death: सिनेमा के भारत कुमार यानी अभिनेता, निर्देशक और निर्माता Manoj Kumar नहीं रहे