दांतों की सड़न और दर्द से छुटकारा दिलाता है यह एक नुस्खा, बस मिला लें इस सफेद चीज को सरसों के तेल में 

Tooth Cavity Home Remedies: दांतों की ठीक तरह से देखरेख ना करने पर अलग-अलग तरह की डेंटल प्रोब्लम्स हो सकती हैं. ऐसे में घर की ही कुछ चीजों को इस्तेमाल करके देखा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Daant Ka Keeda Hatane Ke Upay: दांतों की दिक्कतों को दूर करते हैं कुछ घरेलू उपाय. 

Toothache Home Remedies: बाहर का बहुत ज्यादा खाने, मीठा खाने, दांतों की सही तरह से और समय-समय पर सफाई ना करने से दांतों के पीले पड़ने की दिक्कत हो जाती है. दब दांत पीले (Yellow Teeth) पड़ने लगते हैं तो उनमें सड़न भी होती है और सड़न के कारण दांतों का गिरना शुरू हो जाता है. ऐसे में दांतों की सही तरह से देखरेख करना जरूरी होता है. अगर आपके दांत भी सड़ने लगे हैं और इस कैविटी (Tooth Cavity) के कारण दांतों में दर्द रहने लगा है तो यहां जानिए दांत दर्द और सड़न से छुटकारा दिलाने में घर की कौन-कौनसी चीजें आजमाकर देखी जा सकती हैं. इन चीजों का इस्तेमाल करना आसान भी है और इनका असर भी तेजी से दिखता है. 

चेहरे पर लगाना शुरू कर दिया कच्चा दूध तो निखर जाएगी त्वचा, दाग-धब्बों का मिट जाएगा नामोंनिशान

दांतों की सड़न और दर्द के घरेलू उपाय |Tooth Cavity And Toothache Home Remedies 

हल्दी और सरसों का तेल 

दांतों की सड़न को कम करने और दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए हल्दी और सरसों के तेल (Mustard Oil) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस नुस्खे को आजमाने पर दांतों की तकलीफ से राहत मिल जाती है. एक चम्मच सरसों के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को दांतों पर लगाकर कुछ देर रखें. इसके बाद कुल्ला करने से मुंह की अच्छी सफाई हो जाती है. 

गर्म पानी और नमक 

मुंह की कई दिक्कतों का एक रामबाण इलाज है गर्म पानी और नमक. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर मिलाएं. इस पानी को थोड़ा-थोड़ा लेकर मुंह में डालें और कुल्ला कर लें. दांतों में होने वाले दर्द से तो छुटकारा मिल ही जाता है साथ ही दांत के दर्द (Toothache) में राहत मिलती है सो अलग. 

Advertisement
नारियल का तेल 

दांत के दर्द और सड़न पर नारियल तेल (Coconut Oil) का भी कमाल का असर दिखता है. नारियल के तेल को 2 चम्मच लेकर मुंह में रखें. इस तेल को यहां से वहां घुमाने पर दांतों के बीच में जमी गंदगी, दांत की सड़न और पीलापन कम होने लगता है. इससे दांत के दर्द से भी राहत मिल जाती है. 

Advertisement
लौंग का तेल 

दर्द वाले दांत पर लौंग का तेल लगाया जा सकता है. लौंग का तेल बैक्टीरिया को मारता है. इससे दर्द भी कम होता है. लौंग के तेल को रूई में डालकर दर्द वाले दांत पर रखा जा सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि लौंग का तेल आप निगल ना लें. लौंग को पीसकर उसके पाउडर को रूई में डालकर भी दांतों के बीच में रखा जा सकता है. 

Advertisement
लहसुन 

एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लहसुन इंफेक्शंस से लड़ने में असरदार होता है. लहसुन (Garlic) को कूटकर कैविटी वाले दांत पर रखा जा सकता है. लहसुन सड़न को कम करने के साथ ही दांत का दर्द कम करता है जिससे राहत महसूस होती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मुंगेली जिले के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की खबर
Topics mentioned in this article