आपकी सूखी, खुजली वाली त्वचा के लिए टोनर का ऐसे करें इस्तेमाल, फेस की नमी कभी नहीं होगी कम

Skin care tips for winter season : टोनर आपकी स्किन को प्रदूषक तत्वों से दूर रखता है, अतिरिक्त तेल और गंदगी कम करता है. ऐसे में आइए जानते हैं टोनर यूज करने का सही तरीका क्या है और इसे कब लगाना चाहिए ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूखी-सूखी त्वचा के लिए ऐसे टोनर चुनें, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड, गुलाब जल, या एलोवेरा जैले हाइड्रेटिंग तत्व मौजूद हों. 

Toner for dry skin : रूखी त्वचा वालों के लिए सर्दियां अच्छी नहीं होती हैं. क्योंकि इस मौसम में चलने वाली शुष्क हवाएं स्किन को बेजान कर देती हैं, जिससे चेहरे से नमी गायब हो जाती है और स्किन पर खिंचाव बना रहता है. इससे निजात पाने के लिए लोग टोनर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है. साथ ही आपकी स्किन को शांत करता है जिससे खुजली की परेशानी कम होती है. इसके अलावा टोनर आपकी स्किन को प्रदूषक तत्वों से दूर रखता है. ऐसे में आइए जानते हैं टोनर यूज करने का सही तरीका क्या है और इसे कब लगाना चाहिए ....

सर्दियों में डाइट में जरूर शामिल करें सिंघाड़ा, मिलेंगे इतने फायदे, रह जाएंगे हैरान

टोनर यूज करने का सही तरीक क्या है

  1. कोई भी चीज फेस पर लगाने से पहले आप स्किन की अच्छी से सफाई (clean your face) कर लीजिए, ताकि चेहरे पर जमी गंदगी आसानी से निकल आए. आपको क्लींजिंग मिल्क को गर्दन वाली एरिया में भी लगाना चाहिए. 
  2. वहीं, स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप अच्छी गुणवत्ता वाले टोनर का यूज करें. साथ ही, अपनी स्किन टाइप का भी ध्यान रखकर फेस टोनर का इस्तेमाल जरूरी है नहीं तो, फिर ये आपके चेहरे को डैमेज कर सकते हैं. 
  3. टोनर लगाने के बाद सीरम का इस्तेमाल जरूर करें. इसके लिए सबसे पहले आप अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें फिर हल्के हाथों से सीरम को चेहरे पर लगाएं. यह जरूरी हिस्सा होता है रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने का. 

रुखी त्वचा के लिए कौन सा टोनर चुनें

  • रूखी-सूखी त्वचा के लिए ऐसे टोनर चुनें, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड, गुलाब जल, या एलोवेरा जैले हाइड्रेटिंग तत्व मौजूद हों. 

टोनर का यूज कब-कब करें

  • नहाने के बाद या रात को सोने से पहले टोनर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी हट जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Delhi में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक | Breaking News