धूप से स्किन पर ना दिखने लगे टैनिंग इसलिए हफ्ते में एक बार लगाना शुरू कर टमाटर का यह फेस पैक 

Tanning Home Remedies: त्वचा पर धूप के बुरे प्रभाव से टैनिंग हो जाती है जिससे देखने पर लगता है जैसे चेहरे पर मैल जमा है. ऐसे में इस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए इफेक्टिव फेस पैक्स लगाकर देखे जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Face Packs For Tanning: टैनिंग को कम करने के लिए यहां दिए फेस पैक्स लगाकर देखे जा सकते हैं. 

Tanning Removal: मौसम चाहे कोई भी हो अगर त्वचा बहुत ज्यादा देर तक धूप के संपर्क में आती है तो टैनिंग का शिकार हो जाती है. टैनिंग होने पर त्वचा पर मैल की तरह दिखने वाली काली परत जम जाती है. इससे ऐसे लगता है जैसे अचानक से स्किन पर गहरे धब्बे पड़ गए हैं. ऐसे में टैनिंग (Tanning) को दूर करने का सबसे इफेक्टिव तरीका है फेस पैक्स लगाना. बाजार से खरीदे गए फेस पैक्स से भी ज्यादा असरदार होते हैं घर के फेस पैक्स जो पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं और त्वचा को ढेरों फायदे भी देते हैं. अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह इस टैनिंग को हल्का करने पर टमाटर से फेस पैक (Tomato Face Packs) बनाकर लगाया जा सकता है और कौन-कौनसे फेस पैक्स टैनिंग को कम कर सकते हैं. 

बालों का झड़ना रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए इन पीले बीजों को पीसकर लगाना कर दीजिए शुरू, दिखने लगेगा असर 

टैनिंग कम करने के लिए टमाटर का फेस पैक | Tomato Face Pack To Reduce Tanning  

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का फेस पैक लगाया जा सकता है. टमाटर में लाइकोपीन होता है जो नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है. इसके अलावा, टमाटर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और त्वचा पर नजर आने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं. टमाटर से स्किन डैमेज कम होने में भी मदद मिलती है और टैनिंग कम होने के साथ ही त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग. फेस पैक बनाने के लिए टमाटर को पीसकर इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. आप चाहे तो टमाटर को सादा भी चेहरे पर लगा सकते हैं. टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर मलने से स्किन की टैनिंग तो हल्की होती ही है साथ ही चेहरा निखर जाता है सो अलग.

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाले एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाने से भी टैनिंग कम हो सकती है. एलोवेरा जैल के अलावा एलोवेरा का ताजा गूदा लगाने पर भी टैनिंग कम होने में असर दिखता है. 
  • कच्चे पपीते (Papaya) से टैनिंग कम होती है. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी छूटकर निकलने लगती हैं. पपीता चेहरे ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों की टैनिंग कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पपीते को पीसें और इसे जस का तस ही चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. पपीता टैनिंग, झाइयों और दाग-धब्बों को कम करने में असरदार होता है. 
  • दही में हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हटाने पर चेहरे पर चमक नजर आने लगती है. 
  • आलू के रस को चेहरे पर सादा लगाने से भी स्किन निखर जाती है. टैनिंग कम करने के लिए हफ्ते में एक बार आलू का रस (Potato Juice) चेहरे पर लगाया जा सकता है. चाहे तो आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. 
  • बेसन और हल्दी को एकसाथ मिलाएं और इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाकर रखें और फिर चेहरा साफ कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: नाम लिए बिना CM Yogi का Abu Azmi पर बड़ा हमला