डेनिम जींस की चमक न पड़ जाए फीकी, धुलते समय इस बात का रखें ध्यान

Washing tips: क्या आपको पता है स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने वाली जींस की चमक रोज-रोज धोने से फीकी पड़ सकती है. ऐसे में उसका रखरखाव कैसे किया जाए इसी के बारे में इस लेख में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Denim jeans धुलने में ब्लीच का इस्तेमाल कभी न करें.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जींस को हफ्ते में एक बार ही धोएं.
इसको ब्लीच से कभी न धोएं.
मशीनवॉश न करें जींस की.

Denim wear tips: जींस एक ऐसा पहनावा है, जो हर किसी के साथ फिट बैठ जाता है. साथ ही यह कंफर्टेबल भी बहुत होता है. आप इसे कुर्ती, टॉप, क्रॉप टॉप, टी शर्ट किसी के साथ भी कैरी कीजिए ये हर तरीके से आप पर फबता ही है. आपको बता दें कि आजकल चाहे लड़कियां हो या लड़के कैजुअल ड्रेस के तौर पर जींस को ही पहनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने वाली जींस की चमक रोज रोज धोने (how to wash denim jeans) से फीकी पड़ सकती है. ऐसे में उसका रखरखाव कैसे किया जाए इसी के बारे में हम इस लेख में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.

जींस का ऐसे रखें ख्याल | Denim jeans washing tips

  • जींस की चमक लंबे समय तक बनी रहे इसके लिए इसे हफ्ते में एक बार ही धोएं.

  • जींस मुलायम बनी रहे इसके लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें. इससे रंग हल्का नहीं पड़ता है.

  • आपको बता दें कि जब आप जींस खरीदते हैं तो उस पर अंदर की तरफ एक टैग लगा हुआ रहता है जिसमें जींस को कैसे धोया जाए उसका तरीका लिखा होता है. उन टिप्स को जरूर करें फॉलो.

  • इसको धुलने में ब्लीच का इस्तेमाल कभी न करें, नहीं तो रंग फीका पड़ जाएगा.  

  • वहीं, जब आप बिल्कुल नई जींस को पहली बार धुलें तो पानी में एक चम्मच नमक मिला लें. ऐसा करने से जींस का कलर नहीं निकलता.

  • वहीं जींस को मशीन वॉश नहीं देनी चाहिए बल्कि, हाथ से ही धोना चाहिए. इससे वह जल्दी खराब हो जाती है.

  • वहीं जींस को कड़ी धूप में बिल्कुल नहीं सुखाना चाहिए, इससे कपड़ा खराब होता है.

  • इसके अलावा जींस को कभी भी अन्य कपड़ों के साथ न धुलें बल्कि बाकी कपड़ों से हटाकर धोएं.



अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एयरपोर्ट पर नजर आईं पूजा हेगड़े

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article