कपड़े पर पड़ गए हैं चाय और कॉफी के जिद्दी दाग तो इसकी मदद से मिनटों में पाएं छुटकारा

Clothing tips: जब कपड़े पर पड़ गए चाय कॉफी के जिद्दी निशान न लें हटने का नाम तो आजमाएं ये जादुई लिक्विड डिटर्जेंट, फिर देखिए कैसे हटते हैं दाग.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Safewash Liquid Detergent कपड़े मुलायम बने रहते हैं.

Stain wash: एक गृहणी अपने रोजमर्रा के जीवन में कई तरह की चुनौतियों से गुजरती है, जिसमें से एक है कपड़ों पर पड़ गए जिद्दी दाग को कैसे हटाया जाए. असल में कभी-कभी चाय या कॉफी पीते वक्त कुछ ड्रॉप कपड़ों पर गिर जाते हैं, जो जाने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे में वह तरह-तरह के उपाय ढूंढती हैं, लेकिन दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं. इसका कारण होता है सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करना. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस डिटर्जेंट (detergent for stain) की मदद से कपड़ो पर पड़े दाग (stain wash) को आसानी से हटा सकती हैं. 

सर्फ एक्सेल लिक्विड डिटर्जेंट | Surf Excel Matic Liquid Detergent 

आपको बता दें कि यह लिक्विड डिटर्जेंट दाग हटाने में बहुत सहायक है. यह लिक्विड होने की वजह से पानी में आसानी से घुल जाता है जिसकी वजह से यह दाग को जड़ से मिटाने में मदद करता है. लिक्विड डिटर्जेंट टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए है. 

एरियल मैटिक लिक्विड डिटर्जेंट | Ariel Matic Liquid Detergent 

यह लिक्विड डिटर्जेंट भी दाग हटाने में बहुत मदद करता है. आपको बता दें कि यह भी पानी में बहुत आसानी से मिल जाता है जिससे स्टेनिंग कपड़ों से हट जाती है. यह डिटर्जेंट पाउडर फ्रंट लोड मशीन के लिए है.

Advertisement

सेफ वॉश लिक्विड डिटर्जेंट |   Safewash Liquid Detergent 

इस डिटर्जेंट से धुले हुए कपड़े मुलायम बने रहते हैं और जिद्दी दाग भी आसानी से हट जाते हैं. इससे धुलने से कपड़े सिकुड़ते नहीं है और चमक भी बरकरार रहती है.

Advertisement

डायल्टी लिक्विड डिटर्जेंट | Diolty liquid detergent

यह लिक्विड डिटर्जेंट ईको फ्रेंडली होता है. यह टॉप लोड और फ्रंट लोड वाशिंग मशीन दोनों के लिए बना है. साथ ही इसकी खुशबू से कपड़े महक उठते हैं. यह एक नॉन टॉक्सिक लिक्विड डिटर्जेंट है.

Advertisement

आईएफबी एसेंशियल फ्लफ फैब्रिक लिक्विड डिटर्जेंट | IFB Essentials Fluff Fabric Liquid Detergent

इससे कपड़े धुलने से चाय-कॉफी के जिद्दी दाग आसानी से निकल जाते हैं. साथ ही कपड़ो में चमक भी बनी रहती है. इससे धुलने पर कपड़े चमकदार होते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

माधुरी दीक्षित का नया सॉन्‍ग 'तू है मेरा', कहा- पति के कारण बनाया यह गाना  

Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?
Topics mentioned in this article