चिक स्विमसूट के साथ विंगड आईज और ग्लॉसी न्यूड लिप्स में टीना दत्ता का ग्लैमरस अवतार

चिक स्विमसूट में फैंस को बेहद पसंद आया टीना दत्ता का बीच ग्लैम लुक

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीच ग्लैम लुक में टीना दत्ता अमेजिंग लग रही हैं (फोटो: अमित खन्ना फोटोग्राफी)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन शानदार तस्वीर में दिखा टीना दत्ता का ग्लैमरस लुक
टीना व्हाइट स्विमसूट में नज़र आईं
टीना के मेकअप ने इस पूरे लुक में चार चाँद लगा दिए

बिग बॉस 16 काफी सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं बात अगर कंटेस्टेंट कि की जाए, तो टीना दत्ता अपने फैशन और स्टाइल से अपने फैंस को खुश करती नज़र आ रही हैं. आए दिन टीना दत्ता बिग बॉस में काफी अलग स्टाइल और आउटफिट कैरी करती नज़र आती हैं. टीना दत्ता एक फैशनिस्टा बन गई हैं, ठीक वैसे ही जैसे निक्की तंबोली, शहनाज़ गिल और अन्य बने थे. इन सभी ने भी बिग बॉस के सीजन में अपने फैशन से सबको अपना दीवाना बना लिया था. टीना इस समय बिग बॉस के घर में हैं, वहीं फोटोग्राफर अमित खन्ना ने पिछले शूट से उनकी एक शानदार तस्वीर शेयर की है. जिसमे टीना व्हाइट कलर का स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं. इस स्विमसूट में हॉल्टर बैक के साथ प्लंजिंग नैकलाइन है, जो वैस्ट तक जाती दिख रही है. टीना दत्ता पर ये स्विमसूट काफी फिट लग रहा था. स्विमसूट के साथ टीना के मेकअप ने इस पूरे लुक में चार चाँद लगा दिए. उनका मेकअप काफी नेचुरल लग रहा था, वहीं उन्होंने ब्लैक विंग्ड आईलाइनर के साथ ब्राउन टोन्ड आई को कंप्लीट किया. कंटूर चीक्स और फुल आइब्रो के साथ ग्लॉसी न्यूड टोंड लिप उनके आउटफिट पर परफेक्ट लग रहे थे. इन शानदार तस्वीरों में टीना का बीच ग्लैम लुक काफी अमेजिंग लग रहा है. 

टीना दत्ता हर लुक में काफी ग्लैमरस लगती हैं, इस बार भी उन्होंने फैशन का लेवल बड़ा दिया. यहां उन्होंने ब्लैक विंग्ड आईलाइनर और वाइन टोन्ड लिप्स के साथ प्लम टोंड आई शोकेस किए. कंटूर चीक्स और डिफाइंड आइब्रो के साथ उन्होंने अपना ओवरआल लुक कम्पलीट किया.  

Advertisement
Advertisement

इस बार टीना दत्ता अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नज़र आईं, उन्होंने ग्राफिक विंग आईलाइनर के साथ फुल आइब्रो लुक रखा, वहीं उनका मेकअप न्यूट्रल था. ऐसा लगता है कि टीना दत्ता अपने हर मेकअप लुक से हमारे लिए एक नया गोल सेट कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article