इस सर्दी भृंगराज तेल अगर इस तरह लगाना शुरू कर दिया तो 30 दिन में इतने लंबे हो जाएंगे बाल

Bhringraj oil for hair growth बालों की देखभाल के लिए खासकर भृंगराज से बनाया जाने वाला तेल बहुत फायदेमंद होता है. भुंगराज ऑयल को बालों से संबंधित हर तरह की समस्या के लिए रामबाण इलाज माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भृंगराज तेल इस तरह लगाइए हो जाएंगे बाल लंबे.

Bhringraj oil for hair growth: भृंगराज एक प्रकार की जड़ी बूटी है. यह हेयर केयर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बालों के कलर को नेचुरली बनाए रखने, बालों की जड़ों को मजबूत करने और बालों के झड़ने को रोकने में इससे काफी मदद मिलती है. भृंगराज में मौजूद गुणों के कारण यह बालों को टूटने और झड़ने से रोकता और असमय सफेद होने से भी बचाता है. बालों की देखभाल (hair growcare) के लिए खासकर भृंगराज से बनाया जाने वाला तेल बहुत फायदेमंद होता है. भुंगराज ऑयल को बालों से संबंधित हर तरह की समस्या के लिए रामबाण इलाज माना जाता है. बालों में भृंगराज तेल (Bhringraj oil) के नियमित मसाज से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं  और बाल काले, घने और चमकदार हो जाते हैं. इस ऑयल से मसाज के कारण स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है. इस तेल में मौजूद आयरन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम और‌ विटामिन डी बालों की हेल्थ बेहतर करते हैं. आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए कैसे कर सकते हैं भृंगराज तेल का यूज (Bhringraj oil hair growth)…..

सर्दियों में चेहरे पर रोज रात में लगाइए यह तेल, 15 दिन में दूर हो जाएंगे सारे दाग-धब्बे, आएगा ग्लो

हेयर ग्रोथ के लिए भृंगराज तेल (Bhringraj oil hair growth)

ऐसे करें भृंगराज तेल का यूज

बालों की बेहतर देखभाल के लिए भृंगराज तेल को हल्का का गर्म करके यूज करना चाहिए. ऑयल में उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर हल्के हल्के मसाज करें और पूरी रात के लिए छोड़ दें. इस ऑयल को बेहतर रिजल्ट के लिए पहले सप्ताह में दो बार लगाएं. कुछ समय बाद सप्ताह में एक बार लगाने से भी बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे. अगर तेल को रात भर बालों में लगे रहने देने में परेशानी हो तो दो घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.

Advertisement

भृंगराज तेल से बालों को फायदा

भृंगराज जड़ी-बूटियों का राजा भी कहलाता है. इससे तैयार ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस तेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है जिससे बाल झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं कम होने लगती है. भृंगराज के तेल के साथ साथ इसकी पत्तियों को भी हेयर केयर के लिए यूज किया जा सकता है. इसके लिए भृंगराज की पत्तियों को को तिल के तेल में डालकर अच्छे से उबालें और तेल के आधा रह जाने पर छानकर ठंडा होने दें. इस तेल से बालों में स्कैल्प को मसाज करने से बालों की सेहत बेहतर होने लगती है.  

Advertisement

इन तेलों के साथ करें यूज

भृंगराज तेल में तिल, नारियल, आंवला, ब्राह्मी तेल को मिलाकर भी यूज किया जा सकता है. इससे बालों भृंगराज के साथ दूसरे तेलों का भी फायदा मिल सकता है.

Advertisement

भृंगराज तेल से फायदा

भृंगराज ऑयल से बालों के टैक्स्चर में सुधार आता है. बालों को बेहतर पोषण मिलता है जिसकी वजह से बालों की चमक बढ़ती है, बालों का झड़ना रुकता और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं. बालों के असमय सफेद होने की समस्या में भी भृंगराज ऑयल से काफी फायदा हो सकता है. नियमित रूप से बालों में भृंगराज ऑयल से मसाज करने से बालों का समय से पहले सफेद होने की समस्या काफी कम हो जाती सकती है.

Advertisement

 भृंगराज तेल के ठंडक प्रदान करने वाले गुण से तनाव कम होता है जिससे बालों की झड़ने और टूटने की समस्या कम होने लगती है. भृंगराज तेल से मसाज करने से यह हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव कर देता है जिससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों के टूटने और गिरने की समस्या में कमी आने लगती है. बालों के लिए इतने फायदेमंद भृंगराज ऑयल को कुछ समय तक रेगुलर यूज करते रहने से बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं और प्राकृतिक रूप से काले और घने हो जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India