इस गर्मी Janhvi Kapoor के स्टाइल में करेंगी मेकअप तो सबकी निगाहे होंगी बस आप पर, ये रहे समर मेकअप के टिप्स

Summer makeup tips : आपको बता दें कि जान्हवी की हाल की कुछ इंस्टाग्राम फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनका कैजुअल मेकअप लोगों को खूब भा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Janhvi Kapoor के समर मेकअप लुक्स लाएंगे चेहरे पर नेचुरल ग्लो.

Janhvi Kapoor summer makeup tips : 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor ) अपने स्टाइल से लोगों को आए दिन दीवाना बनाती रहती हैं. उनके डांस मूव्स हों या रेड कार्पेट पर वाइब्रेंट आउटफिट सब कुछ दिल जीतने वाला होता है. आपको बता दें कि जान्हवी की हाल की कुछ इंस्टाग्राम फोटोज (Instagram photos) इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में जान्हवी का कैजुअल (casual makeup look) मेकअप लोगों को खूब भा रहा है. 

जाह्नवी ने अपनी आंखों डिफाइन करने के लिए कोल ब्लैक काजल लगाया हुआ है. जबकि अपनी लंबी लैशेज को मस्कारे से कर्ल किया हुआ है और आई लिड को पिंक टिंट से सजाया हुआ है. वहीं आंखों के मेकअप से मेल खाने के लिए, जान्हवी ने सॉफ्ट गुलाबी ब्लश के साथ चीकबोन्स को अच्छी तरह से कंटूर किया हुआ है, जो उन्हें नेचुरल दिखाने का काम कर रहा है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जान्हवी ने गुलाबी रंग की लिप टिंट लगाई हुई है. उनका यह लुक समर के लिए बेस्ट है.

जान्हवी कपूर यूरोप में छुट्टियां मनाने गई थीं, तब उन्होंने अपने हॉलिडे की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा की थीं. जिसमें उन्होंने स्पेगेटी वाली समर फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी जिससे इस समर इंस्पिरेशन लिया जा सकता है. स्ट्रैपी स्पेगेटी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और एक ड्रामेटिक साइड स्लिट था जो आउटफिट को स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था. इस ड्रेस के साथ जान्हवी ने मिनिमल मेकअप का विकल्प चुना था.

Advertisement


इसके अलावा उनकी एक और तस्वीर फैंस को खूब पसंद आई जिसमें भी उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था. इसमें उन्होंने अपने चिकबोन्स को अट्रैक्टिव बनाने के लिए रोजी ब्लशर का इस्तेमाल किया हुआ था. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article