समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है Malaika Arora की यह शॉर्ट पिंक ड्रेस, आप भी अपने वॉर्डरोब में कर सकती हैं शामिल

Malaika Arora की समर कलेक्शन ड्रेस गर्मियों के लिए बहुत कंफर्टेबल और स्टाइलिश हैं. आप ले सकती हैं इससे इंस्पिरेशन.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Malaika Arora ने एक बार फिर अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैंस को किया हैरान किया, फोटोज में देखें

Celebrity summer fashion: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और खूबसूरती से अपने प्रशंसकों को हैरान कर देती हैं. ऐसा लगता है जैसे उनपर उम्र का असर नहीं पड़ता है. आए दिन वह एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. जिसको देखकर उनकी तारीफ करने से शायद ही कोई रोक पाए.

हाल ही में मलाइका ने एक ऐसी फोटोज शेयर की है जिसमें वह स्टनिंग और ग्लैमरस दिख रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की डीप नेक लाइन वाली ड्रेस पहनी है. इसके साथ उन्होंने गले में स्टड चोकर पहना है और बालों को सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है, साथ ही डीयू मेकअप किया हुआ है. आपको बता दें कि उनकी ड्रेस की स्लीव ड्रैमेटिक रफल वाली हैं जिस उनकी पूरी ड्रेस को और खूबसूरत बना रही हैं. मलाइका की ये ड्रेस समर पार्टी के लिहाज से बेस्ट है.

ये तो हो गई उनकी लेटेस्ट फोटो की बात अब आते हैं उनकी कुछ समर ड्रेस कलेक्शन इंस्टाग्राम फोटोज पर.

पीच शेड पुलोवर 

मलाइका इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने पिंक कलर की  पुलोवर के साथ शॉर्ट्स को पेयर किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने सफेद रंग का स्पोर्ट शूज पहना है. यह ड्रेस आपकी गर्मियों के लिए बेहद ही कंफर्टेबल है. इसे आप अगर हैंगआउट के लिए जा रही हैं तो कैरी कर सकती हैं. यह आपके बेहद स्टाइलिश दिखाएगा.

इस फोटो में मलाइका को आप स्विमिंग पुल में कटआउट स्विम सूट के साथ लॉन्ग शोल्डर ट्रेल पहने हुए में देख सकते हैं. इसमें मलाइका बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.इसके साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई हुई है. वहीं मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने नो मेकअप ट्रेंड को फॉलो किया हुआ है.

Advertisement

इस फोटोज में मलाइका सफेद रंग की क्रॉप रफल टॉप के साथ शॉर्ट पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बेल्ट और ब्लैक स्लिंग लिया हुआ है. इस ड्रेस को आप अपने गर्मियों के कपड़ों में शामिल कर सकती हैं. यह परफेक्ट ड्रेस है.
 

Featured Video Of The Day
UP Politics: '27' की लड़ाई 'P फैक्टर' पर आई, BJP में शामिल होंगी Pooja Pal? | NDTV India
Topics mentioned in this article