Alia Bhatt की आवाज में यूं मंगाया पिज्जा कि इस आर्टिस्ट को ही आलिया समझ बैठे लोग, देखें Video

Alia Bhatt की ऐसी हूबहू आवाज आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी. इस Video को देखकर आपको भी लगेगा कि अरे, ये तो आलिया है!

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Alia Bhatt की नकल उतारने में माहिर हैं चांदनी.  

Alia Bhatt: पिज्जा आखिर किसे पसंद नहीं होता, सेलेब्स भी तो दिल से फूडी ही होते हैं, तो जायज है कि वे भी बाहर से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर करते ही होंगे. कुछ ऐसा ही सोचा होगा उस शख्स ने जिसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फोन आया था. असल में ये आलिया नहीं बल्कि हूबहू आलिया की आवाज में ही बात करने वाली मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी (Mimicry Artist Chandni)  हैं. चांदनी आलिया ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी परफेक्ट नकल करना जानती हैं. अपनी हालिया वीडियो में चांदनी फोन पर आलिया की आवाज में पिज्जा (Pizza) के लिए ऑर्डर प्लेस कर रही हैं और सचमुच उनकी आवाज सुनकर फर्क बताना मुश्किल है कि वे चांदनी हैं या आलिया.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: बादलों का तूफान...पानी-पानी राजस्थान, 26 जिलों में बारिश का अलर्ट | Weather Update
Topics mentioned in this article