Alia Bhatt की नकल उतारने में माहिर हैं चांदनी.
Alia Bhatt: पिज्जा आखिर किसे पसंद नहीं होता, सेलेब्स भी तो दिल से फूडी ही होते हैं, तो जायज है कि वे भी बाहर से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर करते ही होंगे. कुछ ऐसा ही सोचा होगा उस शख्स ने जिसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का फोन आया था. असल में ये आलिया नहीं बल्कि हूबहू आलिया की आवाज में ही बात करने वाली मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी (Mimicry Artist Chandni) हैं. चांदनी आलिया ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी परफेक्ट नकल करना जानती हैं. अपनी हालिया वीडियो में चांदनी फोन पर आलिया की आवाज में पिज्जा (Pizza) के लिए ऑर्डर प्लेस कर रही हैं और सचमुच उनकी आवाज सुनकर फर्क बताना मुश्किल है कि वे चांदनी हैं या आलिया.
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला