यें मैट फिनिश वाले नेल पॉलिश आपके भी हो जाएंगे फेवरेट

अपने ब्यूटी किट में इन मैट फिनिश वाले नेल पॉलिश को भी करें ऐड.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपने ब्यूटी किट में इन मैट फिनिश वाले नेल पॉलिश को भी करें ऐड; Image Credit: iStock

फैशन की दुनिया में इतने सारे नेल आर्ट स्टाइल होने के बाद भी आप अभी भी बोरिंग नेल्स ही लेकर बैठी है? शायद आपका सैलून जाने का बिलकुल मन नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए "डू इट यॉरसेल्फ़" यानी कि "डीआईवाई" लेकर आए है जो आपको उन नेल पॉलिश को सेलेक्ट करने में मदद करेगा. इनका टेक्सचर और कलर ही आपके बोरिंग नेल्स को घर बैठे एक नई रंगत देगा. मैट नेलपॉलिश एक क्लासी और स्टनिंग स्टाइल देती है. ज्‍यादा देर तक टिका रहने वाले फार्मूलेशन से लेकर मोनोक्रोम शेड्स तक, हम आपके लिए मैट फिनिश वाली नेल पॉलिश लाए हैं, जो आपके नेल को एक परफेक्‍ट स्टाइल देगी.

हम आपके लिए चुनिंदा मैट नेल पॉलिश लाए है

अपने ब्यूटी किट में इन मैट फिनिश वाले नेल पॉलिश को भी करें ऐड.

1. Colorbar Matte Nail Polish

यह सॉलिड कलर नेल पॉलिश एक मैट रिच फिनिश देता है. इसका वाइड एप्लीकेटर बहुत ही आसानी से पॉलिश को अप्लाई होने में मदद करता है. ये ज्यादा देर तक टिका रहता है इसलिए इसे "चिप रसिस्टेंट" भी कहते है.

Wide Applicator

इसका वाइड एप्लीकेटर बहुत ही आसानी से नेल पॉलिश को अप्लाई होने में मदद करता है.

2. MyGlamm Matte Nail Polish

यह एक सॉलिड कलर कोड देता है जो एक रिच कलर और मैट फिनिश लुक देता है, यह पूरे नेल पॉलिश लुक को बहुत ही अट्रैक्टिव बनाता है.

Advertisement

Matte Finish

इसका मैट फिनिश नेल पॉलिश को ज्यादा देर तक टिका रहने और एक खूबसूरत फिनिश देने में हेल्प करता है.

3. Nykaa Matte Nail Polish

यह स्टनिंग नेल पॉलिश एक बेहतर मैट फिनिश के साथ आती है. इसका एक सिंगल स्ट्रोक ही स्मूथ कवरेज देता है.

Advertisement

Smooth Coverage

इसका स्मूद एप्लिकेशन एक सिंगल स्ट्रोक में ही बेहतर मैट फिनिश देता है.

4. Miniso Pittura Nail Polishes Long Lasting Nail Paint

यह नेल पॉलिश एक सॉलिड कलर स्टाइल के साथ आता है जो इसे ज्यादा देर तक टिका कर रखता है इसलिए इसे "चिप रसिस्टेंट" भी कहते है.यह एक फ्लैट ब्रश के साथ आता है जो इसका एप्लिकेशन को बहुत ही स्मूथ बनाती है.

Advertisement

Flat Brush Nail Colour

इसका फ्लैट ब्रश नेल पर बहुत ही जल्द फैलता है और एक स्मूथ एप्लिकेशन में हेल्प करता है.

5. House of Makeup Matte Nail Polish

इस मैट नेल पॉलिश में मोनोक्रोम कलर टोन और स्मूद फिनिश है जो बहुत ही जल्द सूख जाता है. इसमें विटामिन-ई है जो इसे लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूलेशन देता है.

Advertisement

Long Lasting Nail Polish

इस नेल पॉलिश में लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूला है,इसकी मदद से नेल पॉलिश को दोबारा लगाने की परेशानी बिल्‍कुल खत्म हो जाती है.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Ram Mandir को Bomb से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Ayodhya
Topics mentioned in this article