Janmastami 2022 : जन्माष्टमी (Janmastami 2022) के अवसर पर लोग अपने घर के छोटे बच्चों को राधा कृष्ण बनाते हैं. उन्हें कान्हा और राधा के गेट अप में सजाते हैं. स्कूल में तो जन्माष्टमी के मौके पर लोग फंक्शन भी कराते हैं. कृष्ण के गानों पर छोटे बच्चे परफार्म करते हैं. यहां पर हम आपसे कुछ ऐसी फोटोज से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसमें छोटे बच्चे राधा और कृष्ण के वेशभूषा में तैयार हुए हैं. बच्चों का कान्हा के रूप में ये मनभावन रूप जन्माष्टमी के मौके पर हर किसी का मन मोह लेता है. अब विहान जैन को ही देखिए वह सुबह ही कान्हा बनकर बांसुरी बजाने लगे हैं. चलिए देखते हैं फोटोज.
#Janmashtami pic.twitter.com/L9IKN2ZA37
— Amandeep Singh (@eransingh) August 18, 2022
- इस फोटो में नजर आ रहा कृष्णा के गेटअप में साहिब सिंह किड्स फोर्ट स्कूल रोहिणी सेक्टर 16 के स्टूडेंट हैं. इस ड्रेस को उनकी मां ने बनाया है. उन्होंने मइया यशोदा गाने पर परफार्म भी किया है.
Happy #Janmashtami2022 pic.twitter.com/5mrUdZLofs
— Amandeep Singh (@eransingh) August 18, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बच्चे अपनी धुन में मस्त हैं. सभी बच्चे इतने सुंदर और मनमोहक लग रहे हैं कि सब उनको देखते ही रह गए.
यह 1 साल की राधा बहुत ही मासूम है. इनका नाम युवांश है. हालांकि ये लड़का है लेकिन इनकी मम्मी ने इन्हें राधा बना दिया है. युवांश राधा के रूप में बहुत सुंदर लग रहे हैं. तीनों ही बच्चे बहुत सुंदर नजर आ रहे हैं राधा और कृष्णा की ड्रेस में. दोनों की सुंदरता देखर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है.