Fashion: आपने कई फैशन शो देखे होंगे जहां रनवे पर रैंप वॉक करती एक यो दो मॉडल्स अक्सर गिर जाती हैं. फैशन शोज में यह आम भी है. लेकिन, क्या आपने कोई ऐसा फैशन शो (Fashion Show) देखा है जिसमें हर मॉडल चलते-चलते गिरने लगे. हाल ही में मिलान फैशन वीक में फ्लोरेंस, बेस्ड AVAVAV की क्रिएटिव डायरेक्टर बीएट कार्लसन ने अपना डेब्यू शो किया जिसमें मॉडल्स (Models) एक के बाद एक गिरने लगीं. पहले सभी को लगा कि रनवे पर फिसलन के कारण ऐसा हो रहा है लेकिन असल में मॉडल्स जानबूझ कर इस तरह गिर रही थीं.
आयुर्वेद से जानिए किस तरह कम होगा बालों का झड़ना, खुद ही Hair Fall रुकता दिखने लगेगा आपको
सभी मॉडल्स के गिरने का कारण फिसलन या रैंप पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी बल्कि ऐसा सोशल स्टेटमेंट बनाने के लिए किया गया. नयू योर्क पोस्ट के अनुसार, यह 'फॉल फैशन को अलग ऊंचाइयों पर ले जाने' के लिए किया गया. एक रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि यह शो एक प्रकार का तंज था जो 'स्टेटस के ऑब्सेशन' और जरूरत से ज्यादा 'अमीर कलेक्शन' की नकल की तरह था. कार्लसन (Beate Karlsson) ने अपने डिजाइन में रॉलेक्स घड़ियों के नेकलेस और एवी को दोबारा डिजाइन करके कैप्स पर 'कैश काउ' भी लिखा.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस फैशन शो को करने के पीछे बीएट कार्लसन ने बताया कि, "बहुत से अन्य लोगों की ही तरह मैं भी पिछले साल से पैसे के लिए तरह रही हूं. मैं जहां भी जाती मेरी बातचीत का मुद्दा ही यह होता था. इसका परिणाम यह था कि मैं अमीर दिखना चाहती थी और मैं इसे एक अलग ही स्तर पर लेकर जाना चाहती थी. चाहे यह कितना ही बेवकूफ सुनाई पड़े लेकिन मैंने अपनी झूठी अमीरी खूब एंजोय की है. मैं फैशन शो की ऐसी पैरोडी करना चाहती थी जिसमें नजर आए कि आपके पास जब नकली समृद्धि होती है तो जोर से गिरने का जोखिम भी बहुत होता है.'
कार्लसन का इसपर यह भी कहना है कि आज के समय में आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नकली पहचान बनाते हैं लेकिन जब गिरकर मुंह की खाते हैं तो आपको रिएलिटी नजर आने लगती है.