Desi Ghee Cream for Skin : सर्दियों में चेहरे की देखभाल (Skin Care) दूसरे मौसम की अपेक्षा मुश्किल होती है. दरअसल ठंड के मौसम में रूखी और ठंडी हवा के चलते चेहरे की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में चेहरा समय से पहले बूढ़ा लगने लगता है और त्वचा सख्त हो जाती है. यूं तो बाजार में तरह-तरह की स्किन केयर क्रीम, लोशन और सीरम आ गए हैं. ये कुछ समय तक तो स्किन पर इफेक्टिव होते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये असर खो देते हैं. ऐसे में आयुर्वेद नेचुरल (Natural Care of Care) और हर्बल चीजों से त्वचा की देखभाल करने की सलाह देते हैं. त्वचा को नमी और पोषण देने के मामले में देसी घी (Desi Ghee) काफी कारगर माना जाता है. यूं तो किचन में रखा घी रोटी पर लगाने और सब्जी में डाला जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यही घी आपकी त्वचा के लिए रामबाण साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में घी से किस तरह स्किन केयर किया जा सकता है. साथ ही आपको बताएंगे कि घी की होममेड क्रीम किस तरह बना सकते हैं.
गाय के दूध से बने घी से बनती है शतधौत घृत क्रीम - Skin Care Cream With Cow Milk Ghee
उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में एक डॉक्टर ‘शतधौत घृत' घी से बनाया गया विशेष आयुर्वेदिक क्रीम बना रहे हैं. देखा जाए तो ‘शतधौत घृत' घी शुद्ध घी है जिसे गाय के दूध से बने घी से तैयार किया जाता है. ‘शतधौत घृत' को खासतौर पर स्किन के लिए अलग तरह की प्रोसेस के जरिए बनाया जाता है. ये घी त्वचा की कई समस्याओं में काम आता है. इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है और चमक उठती है. डॉक्टर का कहना है कि इसे कोई भी घर पर भी तैयार कर सकता है.
कैसे बनाएं शतधौत घृत - How to Make Shatdhaut Ghrith
शतधौत घृत को बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको बाजार के घी की बजाय किसी गौ पालक की डेयरी पर जाकर गाय के दूध से बना देसी घी लाना होगा. ये तासीर में बेहद हल्का होता है और इसकी शुद्धता बाकी घी की तुलना में काफी ज्यादा होती है. सबसे पहले आपको एक बर्तन लेना है. इसमें करीब 100 मिली लीटर शतधौत घृत लीजिए. अब पानी में इस घी को अच्छी तरह धो लीजिए और पानी को निकाल फेंकिए. अब बर्तन में ही दोबारा पानी लीजिए और घी को फिर धो लीजिए. ऐसा आपको 100 बार करना है. हालांकि ये प्रोसेस काफी लंबी है लेकिन काफी कारगर भी कही जाती है. 100 बार पानी में धोने पर देसी घी बिलकुल शुद्ध हो जाएगा और इसे ही शतधौत घृत कहा जाता है. शतधौत घृत बहुत ही शुद्ध, हल्का और असरदार होता है. ये स्किन के लिए काफी अच्छा होता है और इससे स्किन संबंधी काफी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
स्किन के लिए शतधौत घृत के फायदे - Benefits of Shatdhaut Cream
शतधौत घृत लगभग हर मौसम में स्किन के लिए काफी असरदार माना जाता है. इसे लगाने से स्किन स्मूथ होती है और उसकी चमक बढ़ जाती है. इसे लगाने से स्किन के दाग-धब्बे और झाइयां तक दूर हो जाती हैं. इसे लगाने से स्किन पर जलन और घाव भी ठीक हो जाते हैं और त्वचा को ठंडक मिलती है. स्किन पर जलन और सूजन के साथ-साथ लालिमा को दूर करने में भी शतधौत घृत काफी मददगार होती है. जिन लोगों को शौच के बाद मलद्वार में जलन होती हैं, उन्हें भी शतधौत घृत फायदा करता है. शतधौत घृत फटी एड़ियों के लिए भी रामबाण साबित होता है. इसे लगाने से फटी और सख्त एड़ियां मुलायम हो जाती हैं. इसे नियमित रूप से होठों पर लगाने से भी काफी फायदा होता है. रोज रात को सोने से पहले शतधौत घृत को होठों पर लगाने से होठों की कोमलता बढ़ती है और होठों का फटना बंद हो जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.