फेस्टिव सीजन के लिए इन सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड मेकअप लुक्स को अभी करें बुकमार्क

यह अमेजिंग लुक्स बनाएंगे आपको ओर भी अट्रैक्टिव

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

फेस्टिवल का सीजन लगभग आ गया है, और हमें अपने आउटफिट से लेकर अपने मेकअप लुक को बिल्कुल परफेक्ट रखना है. अपने घरों को तो अक्सर हम पहले ही सजा देते हैं, लेकिन बात अगर हमारे मेकअप लुक की हो, तो हम उसे एन्ड वक्त पर तय करते हैं. और इस वजय से या तो हमारा मेकअप लुक त्योहारों की शान बढ़ा देता है या उसे पूरी तरह खत्म कर देता है. मेकअप हमारे ओवरऑल लुक को बेहतरीन बनाने में आवश्यक भूमिका निभाता है, और साथ ही हमारे लुक को ओर भी अट्रैक्टिव बनाता है. इस सीजन चाहे आप बोल्ड मेकअप लुक रखना चाहते हों या मिनिमल मेकअप लुक पसंद करते हों, हम आप सभी के लिए सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड मेकअप लुक लाए हैं, जो इस फेस्टिव सीजन के लिए ट्रेंडी और बुकमार्क करने लायक हैं.

अभी ट्राय करें फेस्टिव सीजन के लिए ये बेस्ट सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड मेकअप लुक्स 

सटल ग्लैम मेकअप लुक 

उन सभी के लिए जो अपने मेकअप लुक को सिंपल और मिनिमल रखना पसंद करते हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तरह आप भी अपने मेकअप को बिल्कुल परफेक्ट रख सकते हैं. कुछ रोजी टिंट, न्यूड लिप शेड्स और डिसेंट हाइलाइटर से आप अपना मेकअप लुक मिनिमल रख सकते हैं, जो आपके स्टाइलिश आउटफिट को भी सूट करेगा. आप अपने आंखों के मेकअप को कम से कम शिमर या ग्लिटर के साथ रखें और मस्कारा के एक कोट के साथ, आप इस लुक को कम्पलीट कर सकते हैं. 

Advertisement

ब्यूटीफुल बोल्ड मेकअप लुक 

अगर आप कुछ नया और क्लासी ट्राय करना चाहते हैं, तो ये लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस फेस्टिव सीजन, आप अपने आई मेकअप के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ये फोर-विंगड ग्राफ़िक लाइनर आपके लुक में ड्रामेटिक टच ऐड करेगा. अपनी आईज का बेस सटल रखें और इस फोर-विंगड क्रिएटिव लाइनर से अपनी आंखों को ओर भी अट्रैक्टिव बनाएं.

Advertisement
Advertisement

ब्राइट और ब्यूटीफुल मेकअप लुक 

इस फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए, आप गॉर्जियस ब्राइट डिवा लुक अपना सकते हैं. या तो आप पेप्पी कलर्स के साथ ब्राइट आई मेकअप के लिए जा सकते हैं या फिर आप आई मेकअप को सिंपल रख सकते हैं और रेड, पिंक या प्लम जैसे आई-कैची लिप शेड से अपने लुक को ब्राइट कर सकते हैं.

Advertisement

क्लासिक कोहल रिमेड स्टाइल मेकअप लुक 

क्लासिक कोहल रिमेड लुक स्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहता है, साथ ही ये मेकअप लुक हमेशा अपीलिंग और अट्रैक्टिव लगता है. इस लुक में काजल एक अहम भूमिका निभाता है. डार्क काजल से अपनी आंखों को कोहल रिमेड लुक दें और फिर लुक को कंप्लीट करने के लिए लिप शेड न्यूट्रल या सॉफ्ट पिंक रखें. ड्रामेटिक टच ऐड करने के लिए मस्कारा भी अप्लाई कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
IIT Graduate हैं Harshita के पति Sambhav Jain? जानिए क्या करते हैं
Topics mentioned in this article