अपने बालों को काटने के बारे में सोच रही हैं तो पहले इसे पढ़ें

आप बालों को खुद से काटने के बारे में सोच रही हैं तो उससे पहले एक बार इसको ज़रूर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खुद के बाल खुद से काटते वक्त बहुत सावधानी बरतें

कोरोनावायरस की वज़ह से किए गए लॉकडाउन में सभी हेयर सैलून बंद हैं, ऐसे में अपने हेयर स्टाइलिस्ट से हेयर कटिंग या अपॉइन्टमेंट की सोचना इस वक्त सपने जैसा है. हेयर कलरिंग, डीप कंडीशनिंग, पर्मिंग जैसी चीज़ों को तब तक छोड़ा जा सकता है, जब तक कि ये क्वारन्टाइन का टाइम खत्म नहीं होता जाता. लेकिन बालों की कटिंग के बारे में कब तक आप इंतज़ार कर सकते हैं. बाल लग़ातार बढ़ते हैं जिसकी वज़ह से वो दोमुंहे भी हो सकते हैं, साथ ही आपको परेशान भी कर सकते हैं. ऐसे में आप बालों को खुद से काटने के बारे में सोच रही होंगी, लेकिन उससे पहले एक बार इसको ज़रूर पढ़ें.

खुद के बाल खुद से काटने का विचार ही भयानक है, लेकिन सौभाग्य से शॉन मूरे इसमें आपकी मदद कर सकते हैं. मेन्सपायर सेलून के क्रिएटिव डायरेक्टर और मेन्सपायर एकेडमी के एजुकेटर ने सैकड़ों स्टूडेंट्स को हेयर ड्रेसिंग की कोर टैक्नीक सिखाई है. शॉन डिस्क्लेमर के साथ शुरुआत करते हुए कहते हैं कि "मैं ये सोचता हूं कि किसी को घर पर खुद के बाल नहीं काटने चाहिए. लेकिन हम सब इस टाइम अजीब सी स्थिति में हैं ऐसे में बहुत सारे लोग खुद के बाल काटने के बारे में सोचेंगे. मैं 9 साल से इंडस्ट्री में हूं और कई लोगों के मैने बाल काटे हैं, मैने सिर्फ एक बार खुद के बाल काटे और उसमें परेशानी का सामना किया".

उनकी हेयर ड्रेसिंग में विशेषज्ञता ये बताती हैं कि खुद के बालों की कटिंग में शेप सही नहीं हो सकती क्योंकि आप अपने खुद के सिर के बाल काटते हैं. वैसे भी किचन की कैची और हेयरस्टाइलिस्ट कैंची में बहुत अंतर होता है. घर में कैची का होना बाल काटने के लिए ज़रूरी है. जब भी आप कैंची का इस्तेमाल कर रहे हों हो तो ऊपरी तौर पर बालों को काटने की कोशिश करें, जिससे कम बालों मिलेंगे, ऐसे में इन्हें बिना गलती के आसानी से काटा जा सकता है. वो इसका उल्लेख भी करते हैं कि कैसे कैंची का सही इस्तेमाल किया जा सकता है. चेहरे के सामने इसे आसानी से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, पर ये ज़रूरी है.
 

Advertisement
Advertisement


जानें वो 5 घरेलू नुस्खे, जो घर पर स्किन को हाइड्रेट रखने में करेंगे मदद

अगर आप खुद बाल काटने का सोच रही हैं तो हो सके तो कान और गर्दन के आस पास के एरिया के बालों को काटने के लिए किसी की मदद ले सकती हैं. बालों को अच्छे से कॉम्ब करें और कोशिश करें कि कम से कम बालों को काटें.

Advertisement

शॉन कहते हैं कि घर पर बाल काटते वक्त खुद से परफेक्शन की उम्मीद न करें. परफेक्शन कई बार ऐसा करने के बाद ही आता है. इसमें मास्टर होने के लिए आप कई बार ग़लतियां भी करते हैं. पहली बार में आप इसे बेहतर तरीके से नहीं कर सकतीं. जो भी लोग अपनी अभी की हेयरस्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं, वो किसी की इस काम में मदद ले करते हैं. ऐसे में खुद ज़्यादा बालों को काटने की कोशिश न करें.

Advertisement

ये 7 ट्रेंडी हेयरकट और कलर्स बदल देंगे आपका पूरा लुक!

Featured Video Of The Day
BSF जवान PK Shaw की वापसी पर क्या बोला उनका परिवार? | Operation Sindoor | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article