मेकअप से चेहरे को हाइलाइट करने के बजाय इन 3 चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू, ग्लोइंग दिखेगी त्वचा 

Makeup Hacks: यहां जानिए प्राकृतिक तरीके से चेहरे को कैसे कर सकते हैं हाइलाइट. कुछ मेकअप टिप्स भी आ सकते हैं आपके काम. 

Advertisement
Read Time: 20 mins
Glowing Skin Home Remedies: ग्लोइंग स्किन इस तरह पा सकते हैं आप. 

Skin Care: मेकअप करते हुए हाइलाइटर लगाना एक जरूरी स्टेप होता है. इसे ज्यादातर नाक और चीकबोंस पर लगाया जाता है जिससे चेहरे के उभरे हुए ये हिस्से चमकदार और ग्लोइंग नजर आएं. लेकिन, अगर आप रोजाना मेकअप लगाना नहीं चाहते हैं या मेकअप से परहेज करते हैं तब भी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. स्किन को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाना आसान होता है और आपको हर समय मेकअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा, स्किन ग्लोइंग (Glowing Skin) हो तो कम से कम मेकअप में भी चेहरा खूबसूरत नजर आता है. यहां जानिए चेहरे को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने और मेकअप हैक्स की मदद से हाइलाइट करने के तरीके. 

जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं बाल और गुच्छा भर टूटकर गिरते हैं रोज, तो इन चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के तरीके 

स्किन को ग्लोइंग बनाने का पहला प्राकृतिक तरीका है कि रात के समय सही स्किन केयर रूटीन को आजमाया जाए. चेहरे को वॉश करके मॉइश्चराइजर लगाने से ही स्किन की कई दिक्कतें दूर रह सकती हैं. इससे चेहरे पर जमी दिनभर की गंदगी और डेड स्किन सेल्स हटती हैं और स्किन पर चमक आती है सो अलग. अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो आप नारियल तेल (Coconut Oil) लगाकर भी सो सकते हैं. नारियल का तेल ड्राई स्किन को कई फायदे देता है. 

Advertisement

हल्दी का इस्तेमाल भी स्किन को निखारता है. हल्दी (Turmeric) एक पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन पर होने वाले इंफेक्शंस को कम करते हैं, इरिटेशन दूर करते हैं और स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे को निखार देते हैं. हल्दी के इस्तेमाल के लिए इसका फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. हल्दी को दूध के साथ, बेसन के साथ, शहद के साथ या फिर दही और मलाई के साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. 

Advertisement

तीसरा तरीका है शहद का इस्तेमाल. चेहरे को प्राकृतिक चमक देने में शहद भी फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और साथ ही यह स्किन को नमी देता है. शहद से एक्ने कम होने और दाग-धब्बे हल्के होने में भी मदद मिल सकती है. 

Advertisement
चेहरा हाइलाइट करने के मेकअप हैक्स 
  • अगर आपका हाइलाइटर (Highlighter) खत्म हो गया है और आप चेहरे को हाइलाइट करना चाहती हैं तो फेस ऑयल्स को हाइलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. फेस ऑयल्स से भी चीकबोंस को हाइलाइट किया जा सकता है. 
  • आइशैडो पैलेट से ब्रोंज, गोल्डन या सिल्वर शैडो को भी हाइलाइटर की तरह लगाया जा सकता है. 
  • लिप ग्लॉस की एक या दो बूंदे हाइलाइटर की तरह चेहरे पर लगाई जा सकती हैं. 
Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold


 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: हाथरस में हाहाकार, क्या हुआ, कैसे हुआ ? ग्राउंड ज़ीरो से NDTV की Report
Topics mentioned in this article