सितारों के ये ट्रेंडी मेकअप लुक्स आपको देंगे नेचुरल लुक

इस स्प्रिंग सीज़न में अपनाए इन खूबसूरत एक्ट्रेसेस के नेचुरल मेकअप लुक्स.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्प्रिंग सीज़न में इन सितारों से लें नेचुरल मेकअप टिप्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Try out these natural makeup looks now
These celeb-inspired makeup looks are perfect for this season
Bookmark these trendy looks right away

साल 2020-2021 में ब्यूटी क्षेत्र कम मेकअप में भी खूबसूरत दिखने के लिए जाना गया. भरोसा करिए मिनिमल मेकअप आज कल ट्रेंड में बना हुआ है, जो आपको लाइट मेकअप के साथ ग्लैम लुक देता है. नेचुरल मेकअप किसी भी मौसम में हिट रहता है, इस बात का सबूत है इन मशहूर हस्तियों का इंस्टाग्राम हैंडल. आलिया भट्ट के नो-मेकअप लुक से लेकर सेलेना गोमेज़ के मिनिमल ग्लैम स्टाइल तक, आपको हर तरह का मिनिमल मेकअप लुक मिलेगा. इन मेकअप लुक्स के साथ आप लाइट मेकअप करके भी खूबसूरत दिख सकती हैं.  स्प्रिंग सीज़न की शुरुआत के साथ हम आपके लिए कुछ मशहूर सितारों के मेकअप लुक्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप नेचुरल मेकअप लुक आसानी से पा सकती हैं. तो  चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के मेकअप लुक्स के बारे में. 

सितारों से इंस्पायर्ड इन मेकअप लुक्स को ज़रूर ट्राई करें 

1. आलिया भट्ट

नो-मेकअप मेकअप लुक्स का क्रेज हमेशा से रहा है और एक बार फिर आलिया भट्ट ये साबित कर दिया है कि उनका नो-मेकअप लुक परफेक्ट है. आलिया ने इस मेकअप लुक के लिए फेस पर फाउंडेश का काफी हल्का और नेचुरल बेस लगाया है, जो कि स्किन टेक्सचर से मैच हो रहा है. उन्होंने ग्लॉसी लिप्स और गेल्ड लैशेज के साथ अपने इस नो-मेकअप लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

2. कियारा आडवाणी

स्प्रिंग सीज़न उमस से भरा सीज़न होता है, इसलिए इस सीज़न में हमें नेचुरल मेकअप लुक की ज़रूरत होती है. कियारा आडवाणी का ये मेकअप लुक इस सीज़न के लिए सबसे ज्यादा इंस्पायरिंग लुक है. परफेक्ट आईब्रो शेप और लम्बी आईलैशेज़ के साथ कियारा का मेकअप लुक स्प्रिंग सीज़न के लिए एकदम परफेक्ट है. इस तरह के मेकअप लुक को अप्लाई करते समय न्यूट्रल लिपस्टिक या ग्लॉसी लिप शेड का इस्तेमाल ज़रूर करें. 

Advertisement
Advertisement

3. दुआ लीपा

मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक एक ऐसे जादू की तरह है जिसकी हम सभी को ज़रूरत है. नेचुरल मेकअप टेक्सचर मेकअप लुक किसी भी दिन के लिए परफेक्ट होता है. दुआ लीपा ने सॉफ्ट न्यूड लुक को न्यूट्रल टोन्ड लिप शेड और गेल्ड लैशेज़ के साथ कम्पलीट किया है. मशहूर सिंगर दुआ ने अपने चीकबोन्स को लाइट ब्लश टच दिया है. जो काफी नेचुरल लग रहा है. 

Advertisement

4. सेलिना गोमेज़

मिनिमल ग्लैम मेकअप लुक बेस्ट होता है! सेलिना गोमेज़ मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक में ग्लैम का तड़का जोड़ती हैं. नेचुरल मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे ट्रेंडी बनाने का तरीका सेलिना बखूबी जानती हैं. अपने इस नेचुरल मेकअप के लिए सेलिना ने स्लीक आईलाइनर के साथ सॉफ्ट न्यूड लिप शेड लगाया है, जिसमें वो स्टनिंग लग रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!
Topics mentioned in this article