गीता के ये उपदेश जीवन की हर मुश्किल से निकलने दिखाएंगे आपको रास्ता

आपको बता दें कि जब भी आप मुश्किल में हों या फिर मन बहुत परेशान हो तो फिर श्रीमद्भगवद्गीता का सहारा लीजिए. इसे भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को तब सुनाया था, जब उनका मन युद्ध में अपनों को देखकर डगमगाने लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गीता के अनुसार, मन पर संयम रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि मन चंचल होता है, जो हर थोड़ी देर में बदलता है.

Gita updesh : जब भी हम मुश्किल में होते हैं तो उस समय समझ नहीं आता है आखिर क्या करें. कई बार अंदर से टूट जाते हैं, यहां तक की गलत फैसले भी ले लेते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि जब भी आप मुश्किल में हों या फिर मन बहुत परेशान हो तो फिर श्रीमद्भगवद्गीता का सहारा लीजिए. इसे भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को तब सुनाया था, जब उनका मन युद्ध से डगमगाने लगा था. इसे सुनकर ही अर्जुन युद्ध के लिए तैयार हुए थे. ये उपदेश जीवन के हर पहलू पर गहरी रोशनी डालने के साथ आत्मज्ञान, धर्म, भक्ति, कर्म और योग के बारे में आपकी समझ बढ़ाने का काम करता है. 

Shivratri 2025 : महाशिवरात्र पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

आपको बता दें कि श्रीमद्भगवद्गीता सिर्फ ग्रंथ ही नहीं बल्कि मार्गदर्शक भी है. अगर आप इस पवित्र ग्रंथ में बताई बातों का अनुसरण कर लेते हैं तो फिर आप जीवन में आने वाली हर मु्श्किल का सामना कर सकते हैं.  जब आप कोई निर्णय लेने जा रहे हैं, तो गीता में लिखी इन बातों का जरूर एकबार स्मरण करिए..

गीता के क्या हैं उपदेश - What are the updesh of the Gita

श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, व्यक्ति कोई भी निर्णय लेने से पहले आत्ममंथन जरूर करना चाहिए. इससे गलती करने और गलत फैसले लेने की संभावना कम हो जाती है. ऐसा करने से निर्णय ठोस होता है. 

Advertisement

गीता के अनुसार, मन पर संयम रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि मन चंचल होता है, जो हर थोड़ी देर में बदलता है. इसलिए मन पर काबू रखना जरूरी है. तभी आप जीवन में सफल हो पाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा कभी गुस्से में कोई निर्णय न लीजिए. क्योंकि आवेश में आकर लिए गए फैसले गलत ही होते हैं. क्योंकि गुस्से में व्यक्ति अपने आप पर नियंत्रण खो देता है. 

Advertisement

वहीं, आप कर्म पर विश्वास रखिए. इसके अनुसार ही व्यक्ति को फल मिलता है. साथ हर व्यक्ति को हमेशा सतमार्ग पर ही चलना चाहिए, इससे भगवान का हमेशा साथ मिलता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sunil Mittal को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से किया सम्मानित
Topics mentioned in this article