खुश रहने वाले माता पिता की ये हैं 6 आदतें, जान लीजिए बच्चों के लिए है क्यों हैं जरूरी

Happy Parents Habits: जो माता-पिता हमेशा खुश रहते हैं, पॉजिटिव रहते हैं उनकी आदतें बाकी माता-पिता की तुलना में थोड़ी अलग होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Habits Of Happy Parents: खुश रहने वाले माता-पिता की ये हैं आदतें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माता- पिता खुश होंगे तभी बच्चा भी खुश होगा.
  • तो जान लीजिए खुशहाल माता- पिता की क्या हैं आदतें.
  • बच्चे के लिए भी है जरूरी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Parenting Tips: आपने खुश रहने वाले बच्चों के बारे में तो सुना होगा. उनकी आदतों के बारे में भी जानते होंगे. लेकिन आज यहां आप खुश रहने वाले माता-पिता की कुछ आदतों के बारे में जानेंगे. यहां आपको उन आदतों के बारे में पता चलेगा जिससे आप जान पाएंगे कि कौन से माता-पिता हमेशा खुश और पॉजिटिव (happy parents habits) रहते हैं. यह जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब माता-पिता खुश रहते हैं तो स्वाभाविक है कि उनके बच्चे भी बेहद खुश होंगे और उनकी परवरिश भी अच्छी होगी. यहां माता-पिता यह भी जान सकते हैं कि उन्हें किस तरह से रहना चाहिए (good habits of parents) जो उनके बच्चों और परिवार सभी के लिए अच्छा हो, ताकि वे एक खुशहाल जीवन जी सकें. तो चलिए जानते हैं क्या है वो आदतें जो एक माता-पिता को बनाते हैं अच्छे पेरेंट्स.

खुश रहने वाले माता-पिता की ये है आदतें | 6 Habits Of Happy Parents

क्वालिटी टाइम

अक्सर खुश रहने वाला वाले माता-पिता अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. उनसे बातें शेयर करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं.

अनुशासन

खुशमिजाज पेरेंट्स की एक आदत है कि वे बचपन से ही अपने बच्चों को अनुशासित बनाते हैं ताकि वे एक अच्छे इंसान बन सके और जिंदगी में बेहतर कर सकें. 

बच्चों को करते हैं मोटिवेट 

खुश और पॉजिटिव पेरेंट्स की एक आदत यह भी है कि वे  अपने बच्चों को डांटने, फटकारने की बजाय उन्हें हमेशा पॉजिटिव तरीके से मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं, ताकि निरंतर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहें.

आत्मविश्वास बढ़ाते हैं

एक खुशहाल पेरेंट्स की यही निशानी होती है कि वे अपने बच्चों का हमेशा कॉन्फिडेंस बूस्ट करते हैं. परिस्थिति चाहे कैसी भी हो उन्हें लो फील होने नहीं देंते. ऐसा करने से बच्चों में कुछ करने की प्रेरणा आती है.

सेल्फ केयर का महत्व बताते हैं

एक पॉजिटिव माता-पिता खुद सेल्फ केयर करने के साथ-साथ अपने बच्चों को भी सेल्फ केयर का महत्व सिखाते हैं ताकि उनके बच्चे कभी किसी पर निर्भर ना रहें.

Advertisement
खेलना

अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों को खेलने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन एक खुशहाल और पॉजिटिव माता- पिता अपने बच्चों के साथ खेलते हैं ताकि बच्चा उनसे जुड़ा हुआ महसूस करें.

                                                                                                   (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report
Topics mentioned in this article