Skin care Routine : सोते समय चेहरे पर लगा ली अगर ये 3 चीजें, फिर देखिए सुबह कितना ग्लो करेगा आपका फेस, बस लगाना होगा कुछ इस तरह

Skin care tips: रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है. इससे चेहरे से दाग धब्बे कम होते हैं. आप अगर एलोवेरा जेल से चेहरे को मसाज देती हैं, तो स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Beauty tips: तीन आसान उपायों को करने से चेहरे पर आता है नेचुरल ग्लो.

Night skin care tips: गर्मियों के मौसम में हमारी त्वचा खास ख्याल मांगती है, क्योंकि इस सीजन तेज, धूप और गर्म हवाओं से चेहरा बुरी तरीके से प्रभावित होता है. ऐसे में अगर स्किन का ध्यान (skin care) नहीं दिया जाएगा, तो फेस पर दाग-धब्बे, रिंकल्स, फाइन लाइन दिखाई पड़ने लग जाएंगे. इसलिए स्किन को ग्लोइंग (glowing skin) बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम स्किन केयर रूटीन (skin care routine) को नजरअंदाज न करें. इस आर्टिकल में हम आपको रात में किन चीजों को लगाकर सोने से सुबह चेहरा खिला-खिला लगता है.

इन 3 चीजों को चेहरे पर जरूर लगाएं | Night skin care for glowing skin 

  1. रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है. इससे चेहरे से दाग धब्बे कम होते हैं. आप अगर एलोवेरा जेल से चेहरे को मसाज देती हैं, तो स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा.
  2. शहद और जैतून तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं, तो स्किन का रूखापन कम होगा. इसके अलावा रात में नींबू का रस चेहरे पर थोड़ी देर लगाकर रखती हैं, तो स्किन में कसाव और निखार बना रहेगा.
  3. टमाटर का एक स्लाइस लेकर चेहरे को मसाज दें. ऐसा आप 15 मिनट तक करें, फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसके बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस में स्पॉट हुए आयुष्मान खुराना

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article