Shiv jee name list : Bholenath के ये नाम आपके बच्चे के लिए है अच्छा, यहां देखिए यूनिक नामों की लिस्ट

Name list : धार्मिक नाम चुनने से जीवन पर उसके सकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में आज हम भगवान शिव के कुछ नामों की लिस्ट देते हैं जिसमें से एक नाम आप अपने लाडले का भी रख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Name list : अभिराम, जिसका अर्थ होता है आत्मा का सुख.

Bholenath ke naam : जब भी घर में बच्चे का जन्म होता है तो लोग उसका नाम क्या रखेंगे उसके बारे में सोचते हैं और चर्चा भी करते हैं. जब भी नाम रखने की बारी आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले देवी देवताओं का ही ख्याल आता है. लोगों का ऐसा मानना होता है कि धार्मिक नाम चुनने से जीवन पर उसके सकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में आज हम भगवान शिव के कुछ नामों की लिस्ट देते हैं जिसमें से एक नाम आप अपने लाडले का भी रख सकते हैं. 

भोलेनाथ के नाम की लिस्ट

- अभिराम, जिसका अर्थ होता है आत्मा का सुख. आपको बता दें कि भगवान शिव योगी हैं जिन्हें भौतिक सुख से मतलब नहीं है. ऐसे में ये नाम उसके लिए बेस्ट है.

-अभिवाद, जो सभी के लिए पूजनीय है सम्मानित हो उसे अभिवाद कहते हैं. अनिकेत, ये नाम भी अच्छा है, इसका अर्थ होता है सबका स्वामी. रुद्र नाम भी बहुत अच्छा है आपके बेटे के लिए. इसका अर्थ होता है पराक्रमी.

- मृत्युंजय, जो मृत्यु को जीत ले उसे मृत्युंजय कहते हैं. पुष्कर, इसका अर्थ होता है पोषण करने वाला. ऐसे में ये नाम भी बहुत अच्छे हैं. प्रणव नाम भी अच्छा है बेटे के लिए. इसका अर्थ होता है ब्रह्मा और विष्णु.

युनिक नाम वाले एप | App for names

इसके अलावा आप अपने बच्चों के नाम रखने के लिए कुछ ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है. ये ऐप नाम रखने के लिए बेस्ट हैं. 


मॉडर्न बेबी नेम | Modern baby name - गूगल प्ले स्टोर पर मॉडर्न बेबी नेम से ऐप है जिसे आप इंस्टॉल करके वहां से अच्छे-अच्छे नामों की लिस्ट देख सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इसमें नाम के साथ मतलब भी होगा. यहां आपको धर्म के अनुसार नाम मिल जाएंगे. आपको बता दें कि इस ऐप को 4.5 रेटिंग मिली हुई.

Advertisement

टिंडर फॉर बेबी नेम |  Tinder for baby name - यह भी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. जहां पर आपको ढेर सारे नाम मिल जाएंगे. इसमें भी आप डेटिंग ऐप की तरह राइट लेफ्ट स्वाइप कर सकते हैं. जो नाम पसंद आए उसे राइट स्वाइप करके सेलेक्ट कर लीजिए.

Advertisement

नेमली ऐप | Namely app - इस ऐप पर केवल लड़कियों के नाम होते हैं. तो अगर आप बेबी गर्ल की मां बनी हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करें. यहां पर आपको कुछ अलग हटकर नाम मिल जाएंगे. इसमें आपको अल्फाबेटिकली नामों की लिस्ट मिलेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के Final में India New Zealand की होगी टक्कर | Virat Kohli | Rohit Sharma
Topics mentioned in this article